वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें
सबसे पहले, इस बात की अच्छी तरह से पुष्टि कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है। आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर या अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम और पता वेरिफाई कर लें
वोटर लिस्ट में अपना नाम और पता वेरिफाई कर लेनी चाहिए। अगर आपके नाम या पते में कोई गलती भी है, तो आप फॉर्म 8 भरकर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
EPIC कार्ड में अपनी फोटो चेक करें
अपना EPIC कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र देखें और चेक कर लें कि फोटो आपकी है। अगर फोटो आपकी नहीं है, तो आप फॉर्म 8 भरकर फोटो बदलने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर नजर रखनी चाहिए। चुनाव आयोग समय-समय पर वोटर लिस्ट और अन्य चुनाव संबंधी जानकारी अपडेट करता रहता है। इसके अलावा फेक वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर भी जानकारी ले सकते हैं।
EVM में अपना वोट डालने के बाद रसीद जरूर लें
EVM में अपना वोट डालने के बाद रसीद जरूर लें। यह रसीद इस बात का प्रमाण है कि आपने वोट डाला है या फिर, चुनाव के दिन, अपने मतदान केंद्र पर अपनी उंगली पर वोट डालने के बाद स्याही लगवाएं।
इसे भी पढ़ें: Voter ID के लिए 17 साल की उम्र में कर सकेंगे अप्लाई, जानें सारी डिटेल्स
चुनाव आयोग के तरफ से बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी को सूचित करें
अगर आपको लगता है कि आपके नाम पर कोई और वोट डाल रहा है, तो आप ऐसा होने पर आप पीठासीन अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय चुनाव आचरण अधिनियम 1961 में खास प्रावधान दिया गया है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अपना वोट सही साबित करने के लिए आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड और वोटिंग पर्ची होनी चाहिए। इस मामले पर आपकी पहचान करने के लिए चुनाव अधिकारी आपसे कुछ सवाल भी कर सकते हैं, जिसके बाद आप पीठासीन अधिकारी के सहमति के बाद वोट डाल सकते हैं। इसे चुनाव आयोग के तहत टेंडर वोटिंग कहा जाता है।
इसके अलावा आप चुनाव आयोग की हेल्पलाइन नंबर 1800-111-950 पर कॉल करके या ईमेल [email protected] द्वारा सूचित कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों