मम्मी बारिश आ रही है...अरे बेटू जल्दी जा मैंने छत पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रखे थे..उठाकर ले आ.... वर्ना सब और गीले हो जाएंगे। अच्छा मम्मी अभी लेकर आता हूं....लीजिए। अरे ये क्या चादर अभी भी पूरी तरह से गीली है, यह तो सूखी ही नहीं...अब क्या करें। यकीनन आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता होगा, क्योंकि बारिश के मौसम में कपड़े धोना और सुखाना किसी चुनौती से कम नहीं होता।
खासतौर पर तब जब लगातार बारिश की वजह से कपड़े सुखाने के लिए धूप और हवा न मिले।एक बार तो कपड़े घर के इधर-उधर डालकर या किसी कोने में फैलाकर सुखा लिए जाते हैं, पर चादर को सुखाना काफी मुश्किल हो जाता है। यह होती ही इतनी लंबी है...जैसे-तैसे अगर चादर सूख भी जाए, तो नमी के कारण इनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है।
फिर क्या चादर को दोबारा धोना पड़ता है..उफ्फफफफ। खामखां इस बारिश की वजह से दोबारा मेहनत करनी पड़ी...पर क्यों? अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे हैक्स बताएंगे, जिसकी मदद से चादर को अच्छी तरह से सुखाया जा सकता है।
आयरन का करें इस्तेमाल
इस मौसम में चादर को सुखाने के लिए आयरन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आयरन की गर्मी से चादर बिल्कुल सूख जाएगी। इस हैक को अपनाने के लिए आपको एक सूखा हुआ कपड़ा और आयरन चाहिए होगी। पर इस बात का ध्यान रखें कि चादर का कपड़ा आयरन से सुखाया जा सकता है या नहीं। अगर जलने वाला कपड़ा है, तो चादर के ऊपर कपड़ा रखें और फिर आयरन का इस्तेमाल करें।ॉ
इसे जरूर पढ़ें-बारिश के मौसम में धुले हुए कपड़ों से आने लगती है बदबू, तो इन टिप्स से सुखाएं कपड़े
हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल
यह ट्रिक आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, पर यकीन मानिए हेयर ड्रायर से चादर को सुखाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको बेड पर चादर फैला लेनी है और ड्रायर को गीले हिस्से के पास लाना है। 5 से 10 मिनट पर लगातार ड्रायर करें और फिर ऐसा ही दूसरे हिस्से पर करें।
जब चादर के सभी हिस्से पर हो जाए, तो कपड़े को फोल्ड करें और फिर दोबारा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। बारिश के मौसम में कपड़े या चादर सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न सिर्फ आसान है बल्कि प्रभावी भी है।
कूलर में सुखाएं कपड़े
मौसम ठंडा हो जाए तो कूलर की जरूरत नहीं लगती, लेकिन यह चादर सुखाने के लिए बहुत काम आ सकता है। चादर को स्टैंड पर डालें और उनके सामने कूलर चालू कर दें। ध्यान रहे कि इस दौरान कूलर का वॉटर पंप बंद हो, नहीं तो चादर में नमी आ जाएगी और उन्हें सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा।
हीटर का करें इस्तेमाल
वैसे तो हीटर का इस्तेमाल ठण्ड के मौसम में होता है, लेकिन बारिश में भी आप चादर को सुखाने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गीली चादर का पानी अच्छी तरह से निकालकर इन्हें हीटर या ब्लोअर के पास रखें। बहुत जल्द ही चादर अच्छी तरह से सूख जाएगी।
इसके बाद चादर को अलमारी में न रखें बल्कि कुछ देर के लिए हवा में मिलाकर रख दें, ताकि जो नमी बाकी रह गई है वो भी सूख जाए।
इसे जरूर पढ़ें-इन 10 आसान ट्रिक्स से बारिश के मौसम में मिनटों में सुखाएं गीले कपड़े
पंखे की हवा में सुखाएं
अगर आप गीली चादर को धूप या हवा में सुखाने का इंतजार करती हैं, तो ऐसा न करें। धोने के तुरंत बाद ही चादर को कमरे के अंदर तेज पंखे के नीचे चादर को सुखाने की कोशिश करें। मानसून के दौरान अपनी चादर को अंदर ही सुखाना बेहतर होता है। कमरे को अच्छी तरह हवादार रखें और तेज पंखा चालू करें। चादर को लटकाकर सुखाएं।
इस तरह आप बारिश में गीली चादर को जल्दी सुखाने के साथ बदबू, फंगस और कीड़ों से भी बचा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों