धनतेरस का त्योहार हिंदू धर्म में साल के खास पर्व में से एक है। इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा तो होती ही है, साथ ही इस दिन कुबेर महाराज और धन्वंतरि जी की भी पूजा होती है। मान्यता है, धन्वंतरि जी को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि जी की पूजा जो कोई भी इस दिन पूरे विधि विधान और सच्चे मन से करते हैं, उन्हें गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलती है।
हिंदू धर्म में धन्वंतरि जी को देव वैद्य कहा जाता है। कथाओं के अनुसार इनका जन्म समुद्र मंथन के दौरान धन त्रयोदशी वाले दिन हुआ था। बता दें कि हिंदू धर्म में वर्णित कई तरह के कथाओं में कहा गया है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष के द्वादशी तिथि को कामधेनु, त्रयोदशी को धन्वंतरी, चतुर्दशी को महाकाली और अमावस्या को माता लक्ष्मी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई थी। धन्वंतरि जी माता लक्ष्मी के भाई के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि दोनों का प्राकट्य समुद्र से हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Diwali Puja Samagri: इन चीजों के बिना अधूरी है दिवाली पूजा, पढ़ें पूरी सामग्री की लिस्ट
इसे भी पढ़ें: दीपावली में इन अलग-अलग तरह के दीए जलाने से मिलते हैं विशेष लाभ, आप भी जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।