Money Saving Habits In Child: बच्चों को गलत चीजों पर टोकना और उन्हें सही राह दिखाना मां-बाप का ही काम होता है। अगर आपके बच्चे अभी से ही फिजूल के खर्च में पैसे उड़ा देते हैं, तो यह धीरे-धीरे उनके अंदर आदत बन जाती है और फिर बड़े होकर इसे संभालना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में, वह बड़े होने के बाद कितनी भी अच्छी कमाई कर लें, उनके पास पैसे सेव नहीं हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के अंदर अभी से ही मनी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी हो।
अगर आपके बच्चे भी अभी से बिना मतलब के पैसे उड़ा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम बच्चों को मनी मैनेजमेंट सिखाने को लेकर आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप बच्चों में सेविंग की आदत डाल सकती हैं। इसके लिए हमने सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और द रिचनेस प्रिंसिपल किताब के लेखक तारेश भाटिया से टिप्स जान लेते हैं।
बच्चों में कैसे लाएं पैसे बचत करने की आदत?
बच्चों को पैसे का महत्व समझाएं
फाइनेंस एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों में मनी सेविंग की आदत डालने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें ये समझाएं कि पैसा कैसे कमाया जाता है और साथ ही पैसों का महत्व भी बताएं है। आपकी एक्टिविटी से बच्चों को ये अहसास हो सकता है कि पैसे कमाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है और इसे ऐसे ही उड़ा देना सही नहीं होता है।पिग्गी बैंक या सेविंग बॉक्स
अपने बच्चों के लिए पिग्गी बैंक या सेविंग बॉक्स खरीदें और उन्हें उसमें पैसे जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही, बच्चों को छोटी बचत करने के लिए प्रोत्साहित करें, जैसे कि हर हफ्ते कुछ पैसे बचाना।
इसे भी पढ़ें-घरेलू खर्चों के साथ भी आप कर सकती हैं हर महीने 5000 तक की बचत, अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स
सेविंग के उद्देश्य को करें निर्धारित
बच्चों को सेविंग के उद्देश्य निर्धारित करने में मदद करें, जैसे कि एक नया खिलौना या एक विशेष चीज खरीदना। यानी आप इसके लिए चाहें तो बच्चे को कोई लालच भी दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे अगर आपके बच्चे को तरह-तरह के खिलौने या गेम्स रखने के शौक हैं, तो उन्हें वही सामान खरीदने को लेकर पैसे जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उन्हें बड़े होकर यह समझदारी आएगी कि पैसे को क्यों सेव करने के लिए एक गोल होना कितना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर
बच्चों को पैसे का प्रबंधन सिखाएं
बच्चों को पैसे का प्रबंधन सिखाना बेहद जरूरी है। जैसे कि खर्च करने से पहले सोचना और पैसे को कैसे खर्च क बचाना। इन तरीकों से आप अपने बच्चों में सेविंग की आदत डाल सकते हैं और उन्हें फिजूल के खर्च से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मां बनने की हो रही है प्लानिंग? तो पहले ही कर लें फाइनेंस से जुड़ी ये तैयारियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों