हर महिला के लिए मां बनना सबसे खूबसूरत अहसास होता है। साथ ही, बच्चे को जन्म देना जीवन का एक बड़ा बदलाव भी है। इसके लिए मां को अपनी सेहत से लेकर फाइनेंशियल तक हर चीज का ख्याल रखना जरूरी होता है।
अगर आप एक वर्किंग विमन हैं और अब मैटरनिटी प्लान करने वाली हैं, तो आपको इससे पहले आर्थिक रूप से तैयार होने की जरूरत है। यदि आपको फाइनेंशियली तैयार रहने के लिए कहां से शुरुआत करें और कैसे योजना बनाएं, ये समझ नहीं आ रहा है, तो चलिए आज प्रोफेशनल फाइनेंशियल प्लानर और द रिचनेस प्रिंसिपल किताब के लेखक तारेश भाटिया से जानते हैं कि प्रेगनेंसी से पहले कैसे आप सेविंग कर सकती हैं।
वर्तमान में फाइनेंस स्थिति का आकलन करें
अगर आप प्रेगनेंसी प्लान करने की सोच रही हैं और इसके लिए फाइनेंशियल तैयार होना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको अपने वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में जानने की जरूरत है। इसके लिए आप देख सकते हैं कि आपकी सैलरी कितनी है और अभी आप कितना बचा पाते हैं। साथ ही, यह भी देखें कि अभी आपकी बेफिजुल खर्च किन चीजों में हो रहा है।
प्रेग्नेंसी के लिए खर्च का एक टेंटेटिव बजट बनाएं
बच्चे को जन्म देना एक अद्भुत अनुभव होता है, लेकिन इसके साथ ही आर्थिक जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खर्च को लेकर एक अनुमानित बजट तैयार करें। जैसे- मेडिकल खर्च, खाने-पीने की डाइट में बदलाव के खर्च, जन्म देने के बाद बच्चे की नियमित जांच, टीके, और बीमारी का खर्च आदि के लिए लिस्ट का एक अनुमान लगा सकती हैं। इसके लिए किसी सगे-संबंधियों की राय भी ले सकती हैं।
बचत करना शुरू कर दें
प्लान करने के बाद अनुमान के तौर पर आप पहले से ही सेविंग करना शुरू कर दें। जितनी जल्दी हो सके बचत शुरू करें, भले ही यह थोड़ी राशि ही क्यों न हो। इसके साथ, आपातकालीन निधि का योजना जरूर बनाकर चलें, ताकि अप्रत्याशित खर्चों का सामना किया जा सके। अगर आपने पहले से ही किसी तरह का लोन ले रखा है, तो उसे जितना जल्दी हो सके सबसे पहले कर्ज चुकाने का प्रयास करें।
मातृत्व लाभ के लिए बीमा कराएं
आप चाहें तो वित्तीय लाभ के लिए पहले से बीमा भी करा सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने कुछ तय राशि जमा करना होगा, जो आपके पास ही जमा होता रहेगा और जरूरत आने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
सरकारी योजनाओं और अनुदानों के बारे में पता करें, जो गर्भवती महिलाओं और नए माता-पिता की सहायता करती हैं। अगर आप कम आय वाले हैं, तो आप भोजन सहायता या स्वास्थ्य बीमा सहायता के लिए पात्र हो सकते हैं। जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा है।
इसे भी पढ़ें-अगर अपनाएंगी यह टिप्स तो फाइनेंशियल स्ट्रेस नहीं होगा आप पर भारी
वित्तीय सलाहकार से सलाह लें
एक वित्तीय सलाहकार आपको अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करने और एक योजना बनाने में मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप एक अच्छी प्लानिंग और बजट का ब्यौरा तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर करना है जरूरी, जानें ये खास टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों