गर्म पानी रखने से स्टील की बोतल में जम गई है सफेद परत, नींबू के साथ इन चीजों को मिलाकर कर सकती हैं मिनटों में साफ

ठंड के मौसम में लगातार स्टील की बोतल में गर्म पानी रखते-रखते अगर उसमें सफेद परत जम गई है, तो नींबू का कई तरीकों से इस्तेमाल करके आप इसे साफ कर सकते हैं। 
image

स्टील की बोतलों में लंबे समय तक गर्म पानी रखने से सफेद परत या कैल्शियम के अवशेष जमा हो जाते हैं। यह परत बोतल के अंदर साफ-सफाई और हाइजीन को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में, इसे साफ करना बेहद जरूरी है, ताकि बोतल साफ होने के साथ-साथ स्वच्छ और सुरक्षित भी रहे। इसे क्लीन करने के लिए आप नींबू के साथ अन्य घरेलू सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टील की बोतल में जमा सफेद परत को आसानी से हटाने में नींबू आपकी मदद कर सकता है। चलिए जानते हैं कि स्टील की बोतल को मिनटों में साफ करने के लिए आप नींबू के साथ किन-किन चीजों को मिलाकर इस्तेलमाल कर सकते हैं।

नींबू के साथ इन चीजों को मिलाकर स्टील की बोतल को करें साफ

how to clean stainless steel water bottle without brush

नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

  • स्टील की बोतल में 2-3 बड़े चम्मच नींबू का रस डालें।
  • इसके बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। जैसे ही दोनों मिलेंगे, झाग बनने लगेगा।
  • अब बोतल को गरम पानी से भरें और इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • एक बोतल क्लीनिंग ब्रश की मदद से अंदर की सफाई करें।
  • साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और सूखने के लिए रख दें।

नींबू और सिरके से करें सफाई

toner with lemon

  • बोतल में सिरका और नींबू का रस डालें।
  • फिर इसमें गरम पानी भरें।
  • बोतल को बंद करें और हल्के से हिलाएं।
  • इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • ब्रश से साफ करें और साफ पानी से धो लें।

नींबू और चावल का इस्तेमाल

  • बोतल में नींबू का रस और चावल डालें।
  • इसमें गरम पानी डालें और बोतल को बंद कर जोर से हिलाएं।
  • चावल घर्षण पैदा करके परत को हटाने में मदद करेगा।
  • 5-10 मिनट तक हिलाने के बाद, बोतल को खोलें और साफ पानी से धो लें।

नींबू और नमक का इस्तेमाल

salt for cleaning

  • नींबू को आधा काटकर उसके रस को बोतल में डालें।
  • अब 1 चम्मच नमक डालें।
  • थोड़ा गरम पानी डालें और बोतल को अच्छी तरह हिलाएं।
  • ब्रश से साफ करें और पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-स्टेनलेस स्टील की बोतल के नीचे जम गई है परत? तो इस फ्री के चीज से कर सकते हैं मिनटों में साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP