How To Clean Stainless Steel Bottle At Home: स्टेनलेस स्टील की बोतल में रोजाना पानी रखने से भी इसके अंदर दाग लग जाते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि आप इसे समय-समय पर साफ करते रहें। आपको बता दें, स्टेनलेस स्टील की बोतल या थर्मस को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है। यह बहुत ही आसानी से हो जाता है। बस आपको उसे साफ करने का सही और सटीक तरीका पता होना चाहिए। इसे ज्यादा गहराई से सफाई करने के लिए आप विनेगर की मदद ले सकते हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे संभव है, तो चलिए हम आपको विनेगर की मदद से चार तरीके से स्टेनलेस स्टील की बोतल को साफ करने का तरीका बताते हैं।
विनेगर और गर्म पानी
स्टेनलेस स्टील की बोतल के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप अगर विनेगर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें गर्म पानी मिलाकर भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहली बोतल में आधा कप विनेगर डालना है और फिर इसमें आधा कप गर्म पानी डालकर बोतल का ढक्कन लगा दें। इस बोतल को जोर से हिलाएं, ताकि बोतल के अंदरुनी हिस्से में अच्छे से विनेगर लग जाए। इसके बाद, बोतल में ब्रश डालें और रगड़ें। फिर कुछ देर बाद धो लें। इससे बोतल में मौजूद सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
विनेगर और बेकिंग सोडा
विनेगर और बेकिंग सोडा का मिश्रण आपके स्टेनलेस स्टील के थर्मस या बोतल को साफ करने में काफी असरदार साबित होता है। विनेगर को बेकिंग सोडा में मिलाकर बोतल के अंदर डालें। फिर ब्रश अंदर डालकर इसे रगड़ें और कुछ देर के बाद धो लें।
इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप
विनेगर और नमक
स्टेनलेस स्टील की बोतल को आप विनेगर और नमक के मिश्रण से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में आधा कप विनेगर और उसमें एक छोटी चम्मच नमक मिलाकर बोतल के अंदर डालना है। फिर, इसमें ब्रश डालकर अच्छी तरह रगड़ें और कुछ देर बाद धो लें।
इसे भी पढ़ें-स्टेनलेस स्टील थर्मस बॉटल को ऐसे करें आसानी से साफ
विनेगर और टूथपेस्ट
स्टेनलेस स्टील की बोतल को साफ करने के लिए आप विनेगर और टूथपेस्ट का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी लेकर उसमें थोड़ा पेस्ट और उसमें 2 चम्मच विनेगर डालें। इसे अच्छी तरह मिलाकर बोतल में डाल दें और ब्रश की मदद से रगड़ें। फिर, कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद बोतल को साफ पानी से धोकर सुखा लें। इन उपायों का उपयोग करके आप अपनी स्टेनलेस स्टील बोतल को साफ और चमकदार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-टूथपेस्ट से करें घर में मौजूद इन चीजों की सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों