स्टेनलेस स्टील की थर्मस बॉटल को साफ करना बहुत आसान होता है लेकिन आपको इसे साफ करने का सही तरीका पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से कुछ ही मिनटों में स्टेनलेस स्टील थर्मस बॉटल को साफ कर सकती हैं।
स्टेनलेस स्टील की थर्मस बॉटल को साफ करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे स्टेनलेस स्टील की थर्मस बॉटल को साफ कर सकती हैं।
1)गर्म पानी से सफाई
आपको सबसे पहले बॉटल में आधा गर्म पानी डालना होगा और उसमें आपको लिक्विड डिश सोप का घोल बना कर डालना होगा। यह घोल बनाने के लिए आप एक बॉउल में थोड़ा गर्म पानी लीजिए और उसमें लिक्विड डिश सोप की कुछ बूंदों को आपको डालना होगा और उसे मिक्स करना होगा।
इसके बाद आपको थर्मस बॉटल को खोलकर उसमें इस लिक्विड को डोलना होगा। इसके बाद आपको थर्मस बॉटल को ढकना होगा। फिर आपको कुछ सेकंड के लिए बॉटल को हिलाना होगा। इसके बाद आपको बॉटल को खाली करना होगा और गर्म पानी से साफ करना होगा। सूखने के बाद आप इसका यूज कर सकती हैं। इस तरीके से थर्मस बॉटल सही से साफ हो जाएगी।
2) विनेगर का करें यूज
विनेगर से सफाई करने के लिए आपको बॉटल को खाली करके फिर बेकिंग सोडा और ब्लीच की एक समान मात्रा को यूज करना होगा और फिर इसमें आपको विनेगर डालना होगा। (नई बोतल को इस्तेमाल करने से पहले कुछ इस तरह करें साफ) इसके बाद आपको थर्मस बॉटल के ढक्कन को लगाना होगा और फिर ऊपर से पानी भर के रातभर के लिए रखना होगा। अगली सुबह आप बॉटल से इस मिश्रण को फेंक दीजिए और फिर साधारण पानी से बॉटल को धूल दीजिए।
ऐसा करने के बाद आपको बॉटल को आपको साधारण पानी से धूलना होगा और कुछ सेकंड के लिए बॉटल को जोर से हिलाएं ताकि यह मिश्रण सही से बॉटल से साफ हो जाए। इसके बाद जब बॉटल सूख जाए तो आप इसका यूज कर सकती हैं। इस प्रकार से सफाई करने पर बॉटल की ज्यादा गहरी सफाई हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:Easy Tips: मिट्टी की बोतल को मिनटों में साफ़ करने के लिए ये आसान टिप्स अपनाएं
3)बॉटल ब्रश का करें यूज
आपको स्टेनलेस स्टील की पानी की बॉटल को साफ करने के लिए बॉटल ब्रश का यूज करना होगा। इसके लिए आपको थोड़ा सा गर्म पानी और उसमें लिक्विड डिश सोप मिलाना होगा फिर बॉटल में इसे डाल दीजिए। इसके बाद आपको बॉटल ब्रश का यूज करके बॉटल के नीचे और अंदर के हिस्से को साफ करना होगा। बॉटल ब्रश की मदद से आप बॉटल की गहराई तक सही से सफाई कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: पुरानी प्लास्टिक बोतल को न समझें बेकार, सजाएं अपना आशियाना
तो यह थे वो तरीके जिनसे आप आसानी से स्टेनलेस स्टील थर्मस बॉटल को साफ कर पाएंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों