घर में वॉशिंग मशीन हो, तो हर दूसरे दिन कपड़े धुल जाते हैं। वॉशिंग मशीन के चलते हमारा काफी समय बच जाता है। हालांकि, बार-बार इस्तेमाल के चलते मशीन में भी असर पड़ता है। कुछ ही समय में आपकी शिकायत होती होगी कि अब कपड़े ठीक से नहीं धुलते हैं। आपको भी लगता होगा कि मशीन खराब हो गई है और कुछ ही समय में इसे बदलने का विचार आपके मन में भी आता होगा।
दरअसल, हमारी मशीन को भी बार-बार सफाई की आवश्यकता होती है और अगर आप इसे सही ढंग से और समय पर साफ करें, तो कपड़े भी ठीक तरह से धुलेंगे। मशीन साफ करना एक ऐसा हैक है, जिसे लोग तब तक सीरियसली नहीं लेते, जब तक उसमें से बदबू न आने लगे और कूड़ा इकट्ठा करने के बाद, वो आवाज न करने लगे। आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं, जो आपके काम आएंगे और आपकी वॉशिंग मशीन भी लंबे समय तक चलेगी।
मशीन साफ करने के लिए ब्लीच या विनेगर में क्या है बेहतर?
अब कुछ लोग मशीन को ब्लीच से साफ करते हैं। वहीं कई लोग मशीन को बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर साफ करते हैं, लेकिन दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है? आपको बता दें कि दोनों अपने आप में एक प्रभावी क्लीनर का काम करते हैं। विनेगर प्रकृति में एसिडिक होता है, इसलिए किसी भी तरह की गंदगी को निकालने और जर्म्स मारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी मशीन से बदबू भी आने लगी है, तो आप बेकिंग सोडा और विनेगर की मदद से उसे साफ कर सकते हैं।
हालांकि, ब्लीच एक पावर क्लीनर का काम करती है और अगर लंबे समय से आपकी मशीन से बैक्टीरिया होने कारण गंदी बदबू आने लगी है, तो आप ब्लीच का इस्तेमाल करें। इसके लिए मशीन में गर्म पानी डालें और उसमें क्वार्टर कप ब्लीच डालकर मशीन को नॉर्मल साइकिल में एक बार चला लें। मगर इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी मशीन मेनयुअल को भी देख लें।
घर पर बनाएं वॉशिंग मशीन साफ करने वाला क्लीनर-
आपके पास फ्रंट लोड मशीन हो या टॉप लोड मशीन हो, आप उसे साफ करने के लिए घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की आवश्यकता भी होगी। साथ ही कोई एंटीसेप्टिक लिक्विड और थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर भी रख लें।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से करें अपनी वॉशिंग मशीन को साफ, कम होगी रिपेयरिंग की जरूरत
वॉशिंग मशीन साफ करने वाला क्लीनर बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरे में 3 बड़े चम्मच डिटर्जेंट लें।
- इसमें अब 2 बड़े चम्मच मीठा सोडा यानी बेकिंग सोडा डालें।
- अब इस कटोरे में आप 2 बड़ा चम्मच विनेगर डालने के बाद इसमें 1 चम्मच एंटीसेप्टिक लिक्विड डालें।
- आपका मशीन साफ करने वाला क्लीनर तैयार है। इसे आप स्टोर करके भी रख सकते हैं।
- कैसे करें वॉशिंग मशीन (वॉशिंग मशीन को रिपेयर कैसे करें) साफ करने वाले क्लीनर का इस्तेमाल-
- कपड़े धोने के बाद वॉशिंग मशीन को खाली कर लें। आपकी मशीन के नीचे सामने की ओर एक छोटा-सा फिल्टर होगा, जिसे आसानी से डिटैच किया जा सकता है।
- उसे निकालकर पहले एक टूथब्रश की मदद से उस फिल्टर में जमा कचरा निकाल लें। फिर फिल्टर को वापिस सेट कर लें।
- अब जहां आप डिटर्जेंट डालते हैं, वहां तैयार क्लीनर को डालकर मशीन को चला लें।
- यह पूरी मशीन को साफ कर देगा और फिर इसे ड्रेन कर लें। आपकी मशीन साफ हो जाएगी।
वॉशिंग मशीन को अंदर से कैसे साफ करें?
- वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने के लिए एक और तरीका है और इसके लिए आप विनेगर, बेकिंग सोडा, ब्रश और माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद सबसे पहले अपने ड्रेन पाइप को निकाल लें और इसे वॉश बेसिन के नीचे रखकर इससे पानी को ड्रेन होने दें। अगर पाइप में आपको गंदगी नजर आए तो पानी के प्रेशर से उसे निकालने की कोशिश करें।
- अगर मशीन पुरानी है, तो आपने देखा होगा कि मशीन में लगे फिल्टर में गंदगी या डिटर्जेंट जम जाता है। उसके अंदर लगा मैश बैग भी काला लगने लगता है। उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का मिक्स स्प्रे करें।
- इसके बाद टूथब्रश की मदद से उसे हल्के हाथों से साफ कर लें। माइक्रोफाइबर क्लॉथ (माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल) से मशीन को अंदर से पोंछ लें और फिर पानी डालकर एक बार चला दें।
- सारी गंदगी को ड्रेन पाइप लगाकर निकाल लें। इसके बाद उसे सूखने दें। इसके बाद मशीन में गंदी बदबू भी नहीं आएगी।
इस तरह से आप भी अपनी मशीन का ध्यान रखें और उसे समय-समय पर साफ करें। इस तरह से आपकी मशीन कपड़े भी सही ढंग से धोएगी और उसमें से बदबू भी नहीं आएगी। साथ ही, मशीन लंबे समय तक चलेगी।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों