कपड़ों को धोने के लिए अगर रोजाना बाल्टी और टब का इस्तेमाल करना पड़े, तो यकीनन आपके लिए बहुत भारी होगा। बहुत सारे कपड़े धोने हों, तो वॉशिंग मशीन किसी वरदान से कम नहीं लगती है। पर अगर यही मशीन खराब हो जाए, तो रिपेयर का खर्च भी बहुत आ जाता है। मानसून या सर्दियों के सीजन में तो इसमें से आवाज आने और बदबू आने की समस्या भी शुरू हो जाती है। कपड़ों को धोना, सुखाना, बदबू से दूर रखना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर मशीन सही नहीं है, तो यह नहीं होगा।
वॉशिंग मशीन की मोटर या किसी इंटरनल पार्ट में खराबी आ गई है, तब तो आपको मैकेनिक को बुलाना ही पड़ेगा, लेकिन अगर छोटी-मोटी कोई चीज है, तो उसे आप खुद भी ठीक कर सकती हैं। वॉशिंग मशीन की मेंटेनेंस के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आज हम आपको उनके बारे में ही बताएंगे।
वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग जरूर करें
लोगों को लगता है कि इसकी जरूरत नहीं, लेकिन मेंटेनेंस के लिए यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। दरअसल, पानी में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे बहुत से मिनरल्स होते हैं जो मशीन के अंदर चले जाते हैं। इनकी वजह से ना सिर्फ कपड़ों के खराब होने की गुंजाइश होती है, बल्कि मशीन में भी खराबी आती है।
अगर आप लंबे समय तक मशीन को ऐसे ही चलाती रहेंगी और डीप क्लीनिंग नहीं करेंगी, तो ना सिर्फ मशीन से बदबू आएगी, बल्कि पानी का कैल्शियम जमने के कारण आवाज भी आना शुरू हो जाएगी। इसलिए मशीन की डीप क्लीनिंग जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें- वॉशिंग मशीन को सालों साल चलाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
क्या करें?
या तो आप बाजार से कोई मशीन डीप क्लीनिंग सैशे लाकर इसे साफ कर सकती हैं या फिर आप DIY क्लीनिंग सॉल्यूशन बना सकती हैं।
सामग्री-
- 2 चम्मच डेटॉल या कोई अन्य एंटीसेप्टिक लिक्विड
- 2 चम्मच डिटर्जेंट
- 4 चम्मच सफेद सिरका
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
सभी चीजों को मिलाकर मशीन में डालें और पानी भरकर हैवी वॉश साइकिल पर चला दें। आपको ध्यान रखना है कि इसके साथ कोई कपड़ा डालने की जरूरत नहीं होगी। मशीन की पूरी साइकिल हो जाने के बाद आपको एक बार सादे पानी से भी मशीन को वॉश करना है।
वॉशिंग मशीन की आवाज कम करने के लिए गास्केट क्लीन करें
गास्केट (Gasket) उस रबर या फाइबर के जोड़ को कहते हैं जिससे मशीन के दो सरफेस को जोड़ा जाता है। अधिकतर इसमें रबर का इस्तेमाल होता है, हालांकि कुछ मशीनों में फोम, कॉपर, मेटल आदि का इस्तेमाल भी हो सकता है। यह हिस्सा मशीन से निकाला जा सकता है और अगर इसके अंदर कोई कचरा फंस गया है, तो मशीन में से आवाज जरूर आएगी।
अगर रबर गास्केट है, तो बिल्कुल उसी तरह से साफ हो जाएगी जिस तरह से हम कुकर के ढक्कन में लगी रबर को साफ करते हैं। अगर मेटल या किसी और मटेरियल से बनी है, तो आप अपनी मशीन के मॉडल की स्टडी करें और गास्केट क्लीनिंग करें। आपको ऑनलाइन कोई भी ट्यूटोरियल वीडियो मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय इस्तेमाल करें ये टिप्स, कभी नहीं होंगे खराब
वॉशिंग मशीन के ड्रायर को साफ करें
हम मशीन की क्लीनिंग ठीक से कर लेते हैं, लेकिन सेमी ऑटोमैटिक मशीन के ड्रायर को भूल जाते है। अगर आपके पास सेमी ऑटोमैटिक मशीन है, तो आप उसका ड्रायर अलग से साफ करें और ड्रायर के साइड वाले हिस्से से कपड़ों के रेशे और बालों को हटाएं। आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि इस हिस्से में कितना कचरा जमा होता है जिसके कारण मशीन से बार-बार आवाज आती है।
वॉशिंग मशीन को हमेशा मॉइश्चर से बचाकर रखें
वॉशिंग मशीन में पानी का काम होता है और आपको इसे मॉइश्चर से बचाकर रखने की भी जरूरत है। जब भी कपड़े धोएं, तो आप मशीन को थोड़ी देर के लिए खोलकर रख दें जिससे उसके अंदर हवा जाए। इस तरीके से मशीन से आने वाली बदबू की समस्या खत्म हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों