वॉशिंग मशीन को साफ करते रहना बहुत जरूरी होता है। ऐसा ना करने की वजह से मशीन कपड़े ठीक से नहीं धोती पाती है। साथ ही जल्द ही खराब भी हो जाती है।
दरअसल कपड़ों को धोते वक्त उनमें से कुछ गंदगी निकलती है जो मशीन में आ जाती है। यही कारण है कि कपड़े धोने के बाद पूरी मशीन को साफ पानी से धोने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं पानी के साथ-साथ वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए कन चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए।
कपड़े धोने के बाद वाशिंग मशीन के टब में मिट्टी रह जाती है। इसे साफ करने के लिए किसी कपड़े की मदद से पूरे टब की सफाई करें। ऐसा करने से सारे मिट्टी कपड़े पर आ जाएगी और आपका टब बिल्कुल साफ हो जाएगा। वहीं कई मशीन के टब के अंदर एक नेट भी लगा होता है जिसमें सारी गंदगी फंसती है। इस नेट को भी लगातार साफ करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःHow To Clean Washing Machine: वॉशिंग मशीन हो गई है गंदी तो सिरके की मदद से करें साफ
बेकिंग सोडा की मदद से भी टब की सफाई की जा सकती है। इसके लिए आपको मशीन में आधी से 1 बाल्टी पानी डालना है। ऐसे करने के बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी पानी में डाल दें। अब मशीन को चालू करें और कुछ देर के लिए चलाएं। इससे पानी में सारी गंदगी आ जाएगी जिसे आप पाइप के माध्य से बाहर कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा वाले पानी के साथ-साथ गर्म पानी की मदद से भी टब की सफाई की जा सकती है। यह मशीन को साफ करने का सबसे आसान तरीका है।
बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर तैयार किया गया घोल भी टब के अंदर फंसी सारी गंदगी को साफ कर सकता है। आपको बस 1 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर घोल तैयार करना है। अब इस घोल में कपड़ा गिला करें और उससे पूरे टब की सफाई करें।
वाशिंग मशीन को ना सिर्फ अंदर बल्कि बाहर से भी साफ करना जरूरी होता है। आपके मन में सवाल आ सकता है कि इसे साफ करने की क्या जरूरत है। तो बता दें कि वाशिंग मशीन पर धूल-मिट्टी और कपड़ों को पानी गिर जाता है जिसे साफ ना करने पर वो गंदगी बढ़ती चली जाती है।
इसे भी पढ़ेंःघर पर है छोटी वॉशिंग मशीन तो एक साथ बहुत से कपड़े धोने के लिए आजमाएं ये हैक्स
सूखे कपड़े से वाशिंग मशीन को साफ जरूर करें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी वाशिंग मशीन लंबे समय तक सही तरीके से चले तो इसके लिए उसकी अच्छे से देखभाल करना जरूरी है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।