Diwali Decoration Within 01 Hour: दिवाली के मौके पर सजावट के लिए नहीं मिल पाया मौका, इन तरीकों से करें डेकोर

Diwali Decoration: दिवाली के मौके पर अगर घर न सजा हो तो रौनक में कमी सी लगती है। लेकिन कई बार ज्यादा भागदौड़ के कारण ऐसी स्थिति देखने को मिल जाती है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, यहां  हम आपको  1 घंटे में घर को कैसे डेकोरेट कर सकती हैं।
diwali decoration hacks within 01 hour

Diwali Decoration ऑफिस की भागदौड़ भरे जीवन में घर की साफ-सफाई से लेकर उसे डेकोरेट करने में एक लंबा समय लग जाता है। अब ऐसे में त्योहार तक क्लीनिंग का काम पूरा हो जाए, यही बहुत बड़ा काम लगता है। इसके साथ अगर दीवाली का त्योहार हो और घर का डेकोरेशन न हुआ हो, तो रौनक में कमी सी लगती है क्योंकि त्योहार के मौके पर घर की सजावट का खास महत्व होता है। समय की कमी के कारण अगर आपने अभी तक अपने कमरे की सजावट की है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर को डेकोरेट कर चार-चांद लगा सकते हैं।

दीयों से जगमगाए घर

how to decor house within 1 hours

कम समय में घर को सजाने के लिए दरवाजे, बालकनी, खिड़कियां और मंदिर में दीये जलाएं। इसके लिए आप अलग-अलग आकार और रंग के दीयों का इस्तेमाल कर सजावट को और भी आकर्षक बना सकती हैं। बता दें, दीयों की रोशनी से घर में एक अलग ही रौनक आती है।

रंगोली से सजाएं घर

make rangoli decor for home

घर को सजाने के लिए आप आसान रंगोली डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए आप फूल, रंग और दीपक वाली डिजाइन बनाकर घर को डेकोरे कर सकती हैं। साथ ही वॉटर कैंडल और वॉटर रंगोली का ऑप्शन भी बेस्ट है। रंगोली को और आकर्षक बनाने के लिए आप डिजाइन के बीच में दीये रखकर इसे और आकर्षक बना सकती हैं।

झालरों से सजाएं घर

Diwali decoration ideas for living room

घर को डेकोरेट करने के लिए दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों पर रंग-बिरंगी झालर लटका सकती हैं। बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी की लाइट्स मिल जाएंगी। अगर बिजली की समस्या है तो आप बैटरी से चलने वाली झालर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

मोमबत्तियों से रोशन करें यूज

अगर आपके पास कम समय है और घर को डेकोरेट करने के लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन को ढूंढ रही है, तो बता दें इसके लिए मोमबत्ती सजावट बेस्ट रहेगा। अलग-अलग डिजाइन और कलर की मोमबत्ती लेकर उसके आस-पास फूल रखकर सजावट करें।

फूलों से सजाएं घर

Diwali decoration ideas for room

त्योहार के मौसम में अगर आप अपने घर को दुल्हन जैसा सजाना चाहती हैं, तो इसके लिए फूलों की मदद से अपने घर को सजाएं। फूलों की माला को घर के मुख्य द्वार और दीवार पर लगाएं। इसके अलावा फूलों को फूलदान या मिट्टी के मटके में रखकर घर के अलग-अलग कोनों में रखें। इसके साथ ही दरवाजे पर रंग-बिरंगी तोरण लगाएं।

इसे भी पढ़ें-Diwali Decoration Under 1000: दीपावली पर एक हजार रुपये के अंदर घर को चांद सा सजा सकती हैं आप, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP