herzindagi
image

दिवाली के मौके पर नहीं मिल पा रहा है घर को पेंट कराने का मौका, तो कर लें ये पांच काम

क्या अपने घर की दीवारों का उड़ा रंग देखकर परेशान हैं? क्या इस दिवाली पर घर को पेंट कराने का मौका नहीं मिल पा रहा है? तो दिवाली से पहले यहां बताए पांच काम कर लें, जो आपके घर की रौनक में चार चांद लगा देंगे। 
Editorial
Updated:- 2024-10-17, 16:08 IST

दिवाली से महीनाभर पहले घर की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है। रोशनी और खुशियों के इस त्योहार पर साफ-सफाई के साथ कुछ लोग पेंट भी कराते हैं। पेंट कराने का यह फायदा होता है कि एक ही बार में घर चमक जाता है। लेकिन त्योहारों से पहले पेंट कराना कोई आसान काम नहीं है।

पेंट का काम खर्चीला होने के साथ-साथ समय लेने वाला होता है। ऐसे में अगर आपको इस दिवाली पेंट कराने का मौका नहीं मिल पा रहा है, तो आप यहां बताए कुछ टिप्स आजमा सकती हैं और अपने घर को शानदार लुक दे सकती हैं।

दिवाली से पहले घर की दीवारों को ऐसे सजाएं

घर की दीवारों को चमकाने के लिए सबसे पहले कोने-कोने की सफाई करें। इसके लिए आपको बस एक झाड़ू की जरूरत होगी। झाड़ू से दीवारों के कोनों से मकड़ी के जाले और मिट्टी आदि हटाएं। लेकिन ध्यान रहे कि दीवारों की सफाई करने से पहले सोफा या बिस्तर आदि को चादर या अन्य किसी चीज से कवर कर लें। झाड़-पोछ करने के बाद इन पांच तरीकों को आजमा सकती हैं।

स्पॉट क्लीनिंग

घर की दीवारों को दाग-धब्बों से नहीं बचाया जा सकता है। दाग-धब्बों की वजह से ही दीवारों को पेंट करवाना पड़ता है, लेकिन अगर बिना कलर के वॉल्स साफ करना चाहती हैं तो एक घोल आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस गुनगुना पानी, डिश लिक्विड और विनेगर की जरूरत होगी। पानी में विनेगर और डिश लिक्विड को अच्छी तरह से मिलाकर घोल बना लें और अबव इसे मुलायम स्पंज की मदद से हल्के हाथ से घिसें। अब दीवार को साफ और सूती गीले कपड़े से पोछ लें।

वॉलपेपर करेगा मदद 

How to make walls look nice without painting

अगर आपके घर की किसी दीवार पर सीलन आ गई है या जिद्दी दाग-धब्बे लग गए हैं, तो आप वॉल पेपर की मदद भी ले सकती हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक वॉलपेपर मौजूद हैं। आप अपनी पसंद का वॉलपेपर लाकर दीवार पर चिपका सकती हैं। यह घर को एलिगेंट और शानदार लुक देने में भी मदद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर सीढ़ियों की सजावट करते समय खतरा ना लें मोल, मोमतबत्ती-दीपक से नहीं...इन चीजों से दे सकती हैं आकर्षक लुक

सेल्फ आर्ट

अगर आप आर्ट में एक्सपर्ट हैं तो घरल की दीवारों को अपनी कला से सजा सकती हैं। आप दीवारों पर अलग-अलग शेप्स या फूल भी बना सकती हैं। यह देखने में खूबसूरत लगने के साथ आपके घर की रोनक भी बढ़ा सकता है।

फूलों की डेकोरेशन 

Can you change wall color without painting

दिवाली पर फूलों की डेकोरेशन बेहद अच्छी लगती है। इसके लिए आपको कुछ फूलों की लड़ियों की जरूरत होगी, जिन्हें आप एक रस्सी की मदद से लगा सकती हैं। घर की दीवारों को सजाने के लिए हर कोने में छोटे-छोटे वायर क्लिप्स लगा लें और फिर उसमें पतली-सी रस्सी बांधें। इसी रस्सी में फूलों की लड़ियों को लटकाएं। 

इसे भी पढ़ें: कम पैसों में दिवाली पर इन आसान तरीकों से करें घर का डेकोरेशन

लाइटिंग

घर की दीवारों को सजाने में लाइट्स भी आपकी मदद कर सकती हैं। दिवाली के मौके पर बाजार में तरह-तरह की लाइट्स मिलती हैं। ऐसे में आप कलरफुल लाइट्स या एक रंग की लाइट्स लेकर भी दीवार पर लटका सकती हैं। यह आपके घर को रोशनी से भरने के साथ-साथ शानदार लुक भी देने में मदद करती हैं।

अगर आप इस दिवाली पेंट नहीं करा पा रही हैं, तो दीवारों को सजाने के साथ-साथ पर्दे, चादर और सोफा कवर भी बदल सकती हैं। यह सभी मिलकर आपके घर की चमक को बढ़ाने में मदद करेंगे और नए पेंट की कमी को खलने नहीं देंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।