herzindagi
how to remove moisture from room naturally

बारिश की वजह से कमरों में आ गई है नमी? इन टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा

बारिश के कारण कमरे में नमी के आने से दीवारें खराब होने के साथ-साथ इसमें से अजीब सी गंध भी आने लगती है। आइए आज हम आपको इससे निजात पाने के कुछ घरेलू उपचार बताते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-06-26, 12:40 IST

How To Reduce Humidity In Room: बारिश के मौसम में हवा में नमी का स्तर बढ़ जाता है। इससे घरों में दीवारों और फर्श पर नमी की समस्या देखने को मिलती है। यह न केवल आपके घर की सुंदरता को बिगाड़ती है, बल्कि इससे फफूंदी, बैक्टीरिया और एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में, कमरे से अजीब सी गंध भी आने लगती है। यही नहीं, नमी आपके घर की मजबूती को भी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते आप इसके उपचार कर लें। हालांकि, लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के नुस्खे भी आजमाते हैं, लेकिन कोई खास फायदा नजर नहीं आता है। आइए हम आपको कमरों में आने वाली नमी को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो बारिश के मौसम में आपके घर के लिए असरदार साबित हो सकता है।

कमरे से नमी को दूर कैसे करें दूर?

ventilation in monsoon

वेंटिलेशन में का रखें ख्याल 

कमरों से नमी को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप खिड़कियां और दरवाजे को खोलकर रखें ताकि यहां से ताजी हवाएं अंदर आ सके। साथ ही, अगर आपने एग्जॉस्ट फैन लगवा रखा है, तो इसे बीच-बीच में ऑन करते रहें। इससे कमरे के अंदर की नमी बाहर निकल सकती है और आपके दीवारों को खराब होने से बचाया जा सकता है। 

लकड़ी का कोयला आएगा काम

अगर संभव हो तो आप लकड़ी के कोयले की भी मदद ले सकते हैं। इसके टुकड़ों को कपड़े में बांधकर कमरे के किसी कोने में रख दें। यह कमरे में मौजूद नमी को कम करने और धीरे-धीरे खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है। 

नमक से दूर हो सकती है कमरे की नमी

salt uses in monsoon

कमरे की नमी से छुटकारा पाने के लिए आप नमक को कपड़े में बांधकर कमरे में रख सकते हैं। यह  नमी को सोखने में मददगार साबित होता है। इसके लिए आप चाहें तो सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- मानसून के महीने में खुद को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

डिह्यूमिडिफायर की लें मदद

बारिश के कारण हुई कमरे की नमी को दूर करने के लिए आप डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हवा से नमी को सोख कर उसे कमरे से बाहर निकालने में असरदार होता है।

इसे भी पढ़ें- ये लॉन्ड्री हैक्स मानसून में करेंगे आपकी मदद, कपड़ों से भी नहीं आएगी बदबू

किचन में कुकिंग के समय पंखे का करें उपयोग 

kitchen work in monsoon

किचन में खाना बनाते समय पंखे का उपयोग अवश्य करें। यह खाना से निकलने वाले भाप को कमरे से बाहर निकालने में मदद करता है और दीवारों को नम होने से भी बचाता है। 

इसे भी पढ़ें-घर से आती है सीलन की बदबू तो ये हैक्स दिलाएंगे राहत

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।