त्योहार की रौनक साज-सजावट से ही आती है, लेकिन जब गणेश चतुर्थी की बात आती है तो लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। गणेश चतुर्थी से कई दिन पहले ही लोग पंडाल और मंदिरों को सजाना शुरू कर देते हैं। आप भी अगर गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा के स्वागत के लिए अपना पूजा वाला कमरा सजाना चाहती हैं तो फूलों की मदद ले सकती हैं।
गणपति बप्पा के स्वागत के लिए ऐसे तो कई तरह से पूजा वाला कमरा सजाया जा सकता है। लेकिन अगर आप कम बजट या 500 रुपए से भी कम में पूजा रूम को नया लुक देना चाहती हैं, तो फूल बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे पूलों या सजावट की जरूरत नहीं है, बस कुछ क्रिएटिविटी और आसानी से मिलने वाली चीजों से आप पूजा रूम को खूबसूरत बना सकती हैं।
फूलों से कैसे सजाएं पूजा वाला कमरा?
सुगंधित फूलों का इस्तेमाल
गणेश चतुर्थी पर पूजा वाले कमरे को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा सकता है। इसके लिए आप असली और सुगंधित फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। मोगरे, गुलाब या चमेली के फूलों से पूजा वाला कमरा सिर्फ सुंदर ही नहीं दिखाई देगा, बल्कि खुशबू से आपका रोम-रोम भी खिला देगा।
फूलों की रंगोली बनाएं
पूजा वाले कमरे को फूलों की रंगोली से भी सजाया जा सकता है। अलग-अलग रंगों के फूलों की पत्तियों से क्रिएटिविटी के साथ रंगोली बनाएंगी, तो वह खूब सुंदर दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें- पूजा के कमरे को डिजाइन करते समय ना करें ये वास्तु से जुड़ी गलतियां
फूलों और पत्तियों की माला
घर के आस-पास या गार्डन में मौजूद अलग-अलग रंग के फूलों और पत्तियों को इकठ्ठा कर लें। फिर इन्हें एक धागे में पिरोकर माला बना लें। इस माला को आप पूजा वाले कमरे के दरवाजे पर लटका सकती हैं।
पौधों से सजाएं
अगर आपके घर के गार्डन या बालकनी में फूलों वाले पौधे हैं, तो उन्हें भी आप मंदिर या पूजा वाले कमरे में रख सकती हैं। इससे फूल जल्दी मुरझाएंगे भी नहीं और पूजा वाले कमरे की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। पूजा वाले कमरे में तुलसी का पौधा रखना भी शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि गणेश चतुर्थी के मौके पर तुलसी का पौधा पूजा वाले कमरे में ना रखें।
आर्टिफिशियल फूल
पूजा वाले कमरे को सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूल भी बेहतर ऑप्शन हैं। यह सस्ते और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं। अलग-अलग रंग के फूलों की लड़ियां लाकर आप उन्हें पूजा वाले कमरे की दीवार पर लटका सकती हैं। आर्टिफिशियल फूल खरीदते समय ध्यान रखें कि वह वॉशेबल हों, इससे वह लंबे समय तक आपके काम आ सकेंगीं।
पूजा रूम को सजाने के अन्य टिप्स
पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल
पूजा वाले कमरे को सजाने के लिए पुरानी चूड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 5-7 रंग-बिरंगी चूड़ियों को एक रिबन में बांध लें। ऐसे ही पुरानी चूड़ियों की 10-15 लटकनें तैयार करें, इन्हें पूजा वाले कमरे की दीवारों पर लटका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- पूजा स्थान में भूल से भी नहीं रखनी चाहिए ये तस्वीरें
पुराने रंग-बिरंगे दुपट्टे
पुराने रंग-बिरंगे और गोटा-पट्टी वाले दुपट्टों से भी पूजा वाले कमरे को सजाया जा सकता है। दुपट्टों को आप सीधा-सीधा भी दीवारों पर लटका सकती हैं, यह देखने में काफी सुंदर लगता है।
दीया और कैंडल्स
पूजा वाले कमरे को छोटे-छोटे दीया और कैंडल्स से भी सजाया जा सकता है, यह पॉजिटिविटी से भर देता है।
लाइटिंग
पूजा वाले कमरे को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइट से सजाने पर पूजा वाले कमरे में अलग ही चमक देखने को मिल सकती है।
रंगों का महत्व
पूजा वाला कमरा सजाते समय ध्यान रखें कि हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करें। पीले और गुलाबी फूलों से पूजा वाला कमरा सजाना अच्छा माना जाता है।
साफ-सफाई
पूजा वाले कमरे को हमेशा साफ-सुथरा रखें। और ध्यान रहे कि फूलों को मुरझाने के बाद पूजा वाले कमरे से हटा दें, जिससे मंदिर हमेशा ताजा और सुंदर दिखाई दे।
कम बजट में पूजा वाला कमरा कैसे सजाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों