Home Decor: अक्सर लोग पुराने पड़ हुए सामानों को फालतू समझकर फेंक देते हैं। जैसे- पुरानी चुड़ियां, रद्दी पेपर, लकड़ी के टूकड़े आदि चीजों को भी आप शानदार तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- इन पुरानी और बेकार पड़ी चीजों से कमरे को सजाने की।
अब, आपको अपना प्यारा सा कमरा सजाने के लिए महंगे सामान खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर पड़े पुराने और सस्ते सामानों का उपयोग करके भी अपने कमरे को सुंदर और यूनिक तरीके से सजा सकते हैं। यहां कुछ DIY टिप्स दिए गए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने कमरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
घरों में टूटे हुए लकड़ी के टुकड़े तो होते ही हैं। आप इसका उपयोग करके एक फोटो फ्रेम, मिरर फ्रेम, या कोस्टर भी बना सकते हैं। इसके अलावा, आप लकड़ी की टहनियों को कटिंग करके एक हेडबोर्ड या वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं।
पुरानी किताबों का उपयोग करके आप कमरे की दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके पन्नों को काटकर आप उन्हें वॉल आर्ट या कोलाज बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
पुरानी चुड़ियों से आप कई तरह के क्राफ्ट बना कर इसे दीवारों पर हैंग कर सकते हैं। इसके अलावा, टूटी हुई चुड़ियों से भी आप वॉल आर्ट तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
टूटे हुए बर्तनों का उपयोग करके आप पेन स्टैंड, फूलदान या कैंडल होल्डर बना सकते हैं। आप चाहें तो इसके लुक को बदलने के लिए इसे पेंट करके और कुछ सजावटी आइटम चिपका कर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। इन आइटम को अपने कमरे में मौजूद टेबल पर रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर पर मौजूद वेस्ट मटेरियल से इस तरह बनाएं वॉल हैंगिंग
खाली कांच की बोतलों का उपयोग करके आप फूलदान, मोमबत्ती होल्डर, या पेन स्टैंड बनाकर कमरे के टेबल पर रख सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों को काटकर आप उन्हें वॉल हैंगिंग या प्लांटर्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपके बोतलों का भी शानदार यूज हो जाएगा और आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना प़ड़ेगा।
इस तरह कमरे को सजाकर आप इसे ईको फ्रेंडली और आकर्षक बना सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा करने के बाद आपका कमरा बिल्कुल अलग दिख सकता है। इस तरीके से आपका कमरा सजा हुआ देखने के बाद आपके दोस्त भी जमकर तारीफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 4 वेस्ट मटेरियल से सजाएं अपना आशियाना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।