न्यू ईयर पर मिनी प्लांट्स से अपने घर को यूं करें डेकोर

नया साल आने में कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में अपने घर को और नेचुरल बनाएं और खूबसूरत मिनी प्लांट्स से घर-आंगन को सजाएं। 

 
indoor plants for home decor in new year

क्रिसमस से पहले ही लोग अपने घर को लाइट्स से जगमग कर देते हैं। क्रिसमस ट्री के साथ पूरे घर में एक रौनक लग जाती है जो एक अच्छी वाइब्स देती हैं। ये लाइट्स न्यू-ईयर तक लगी रहती हैं। क्या आप अपने घर को और भी बेहतरीन तरीके से सजाना चाहती हैं। अगर हां तो इस बार मिनी प्लांट्स से अपने घर को सजाकर उसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। आपको कभी न कभी किसी ने मिनी प्लांट्स तो गिफ्ट किए ही होंगे। इन्हें आप ऐसे ही किसी रैंडम जगह में रख देती होंगी। इस बार उन्हें थोड़ा अलग तरह से सजाएं।

मिनी प्लांट्स को आप कई तरह से अपने डेकोर का हिस्सा बना सकते हैं। ये छोटे-छोटे प्लांट्स आपके स्पेस को भरते नहीं बल्कि उन्हें और भी कलरफुल और वाइब्रेंट दिखाते हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको ऐसे मिनी प्लांट्स बताएं जिनसे आप अलग-अलग तरह से अपने घर को डेकोर कर सकते हैं।

मिनी प्लांट्स को दीवार पर करें हैंग

wall hanging plants

आप प्लांट्स को अपने डेस्क पर रखने की बजाय इस बार उसे दीवारों पर हैंग कर सकते हैं। ऐसे कई हैंगिंग डेकोर आइटम्स मिलते हैं, जिनमें आप इन प्लांट्स को सेट करें और बस इसे सजा दें। आप इसके आसपास फेयरी लाइट्स लगाएंगी तो यह और भी अच्छा लगेगा। आप इसे दरवाजों के पास, लिविंग एरिया और बेडरूम में भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये मिनी इंडोर प्लांट्स

किचन स्पेस को इससे सजाएं

आजकल किचन स्पेसेस को लोग खूब अलग और मॉर्डन तरीके से बनाने लगे हैं। आज कुछ लोगों का किचन और डाइनिंग स्पेस एक ही जगह सेट होते हैं। अगर आपका किचन भी ऐसा है तो उसमें जहां स्लैब्स हैं, वहां पर इन प्लांट्स को रख सकती हैं। आप विंडो स्लैब पर भी इन प्लांट्स को रख सकती हैं। इससे आपके प्लांट को धूप भी मिलती रहेगी और आप उसे पानी भी दे सकती हैं। किचन स्लैब और विंडो के अलावा आप इन्हें फ्रिज के ऊपर भी रख सकती हैं।

हेड रेस्ट पर रखकर सजाएं

indoor plants for bedroom

अगर आपके बेडरूम को आप भरना नहीं चाहती हैं तो ये 2-3 मिनी प्लांट्स आपके स्पेस को एकदम जगमग कर सकता है। इन प्लांट्स को आप बेड के हेड रेस्ट पर ऊपर रख सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपके बेडरूम में टेबल या विंडो के पास अच्छी-खासी जगह है तो इसे वहां पर रखें। आप इन्हें एक ट्रे में रखकर भी सजा सकती हैं। सेंटर टेबल में इन्हें ट्रे पर रख दें और इसके साथ बीच में कैंडल (घर पर तैयार करें कैंडल) रखकर उसे लाइट करेंगी तो रात को बेहद अच्छा लगेगा।

लिविंग एरिया को खूबसूरत बनाएं

इन मिनी प्लांट्स में कई रंग-बिरंगी पत्तियों वाले प्लांट्स भी मिलते हैं। आप उनसे अपने लिविंग एरिया को जगमगा सकती हैं। आपके द्वारा चुने गए पौधों के रंगों पर खासतौर से ध्यान दें। एक सुसंगत लुक पाने के लिए, एक ही पत्तियों वाले पौधों को एक साथ रखें। अगर आप वर्सेटिलिटी चाहती हैं तो विभिन्न रंगों के पत्ते वाले पौधों को चुनें और उन्हें सेंटर टेबल पर या सौफे के पास रखे टेबल या स्टूल पर रखें। ये आपकी वाइब को तुरंत एन्हांस कर देंगे (Water Plants से घर को करें डेकोर)।

इसे भी पढ़ें: घर के अंदर उगाएं ये 5 पौधे, सजावट में लग जाएंगे चार चांद

घर में रखें रैक्स को सजाएं

आपके लिविंग एरिया में, किचन के पास, स्टडी रूम या फिर बेडरूम में ऐसे स्टैंड्स या रैक होंगे जहां आपने कई एक्सेसरीज रखी होंगी। छोटे-मोटे डेकोर आइटम्स से लेकर फैमिली फ्रेम्स को भी आपने उनके ऊपर सजाया होगा। इन रैक्स में आप ऑड एरिया में इन्हें रख सकती हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग आकार में इन्हें सजाएं। बस ध्यान रखें कि आपका रैक बहुत ज्यादा भरा-भरा न लगे।

अब आप भी मिनी प्लांट्स से अपने घर को सजाएं और न्यू ईयर पर नेचुरल एलिमेंट्स को अपने घर ले आएं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP