शादीशुदा जीवन में अक्सर ऐसा होता है कि पत्नियां अपने पतियों के आलसीपन से परेशान रहती हैं। पत्नी दिन भर परिवार और बच्चों को संभालने के साथ-साथ घर के सारे काम भी जिम्मेदारी से पूरी करती हैं। वहीं, पति बाहर के काम के बाद दिन भर बेड से चिपके या फोन में लगे होते हैं। पति को बस घर के कामो में हाथ बटाने की बजाय सोफे पर लेटे रहना होता है या फिर काम को टालना। हालांकि, उनकी ये आदतें आम हो गई है, लेकिन कई बार पत्नियां चाहती हैं कि उनका पति भी घर के कामों में हाथ बटाए, ताकि किसी एक का बोझ कम हो सके।
अगर आपके पति भी आलसी हैं और दिन भर बस मोबाइल में ही लगे रहते हैं, इस समस्या से आपको आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजल से कुछ मजेदार और असरदार तरीकों के बारे में जानते हैं, जिससे आप अपने पति की आलसीपन में सुधार ला सकती हैं।
कैसे दूर करें पति का आलसीपन?
पति के आलसीपन को दूर करने के लिए आप उन्हें कुछ मजेदार चुनौती दे सकते हैं, जैसे कि अगर वो सारा बर्तन धो देंगे तो आप उन्हें उनकी पसंदीदा डिश बनाकर देंगी। या फिर अगर वो रात के खाने में आपकी मदद करेंगे तो आप उन्हें कुछ सरप्राइज देंगी। इस तरह के ऑफर देकर आप उनसे अपना काम निकलवा सकती हैं। साथ ही, ऐसा करने से उनका आलसीपन भी कम हो सकता है। हालांकि, उनको दिए गए कामों में यदि आपका पति किसी काम को करने में असहज महसूस करता है, तो उसकी थोड़ी मदद कर सकती हैं।
मजाकिया अंदाज में बात करके छुड़ाएं आलसीपन
कई पति सीधे तौर पर कहने से भी काम को इग्नोर करते हैं। ऐसे में आप उन्हें मजाकिया अंदाज में काम के लिए प्रेरित कर सकती हैं। जैसे कि- अरे, सुपरहीरो! आज तो घर को बचाने की बारी है! कम से कम आज ही कुछ करलो। इस तरीके से या और आप प्यार से बोल सकती हैं। इस तरह सुनकर पति भी खुश हो जाएंगे और आपके बातों में आ सकते हैं। आपके कामों में हाथ बटा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-प्यार में धोखा खाने के बाद नहीं कर पा रहीं नए रिश्ते पर विश्वास? तो ये टिप्स कर सकते हैं मदद
पति की तारीफ करें
जब आपका पति बिस्तर से उठकर या मोबाइल को साइड रख कर कोई काम करता है या आपके काम में हाथ बटाता है, फिर चाहे वह काम छोटा सा ही क्यों न हो, अगर आप इस समय उसकी तारीफ करते हैं, तो इससे उनको अच्छा लगेगा। साथ ही, वे अगली बार और भी उत्साह के साथ आपके कामों में हाथ बटाना चाहेंगे।
इसे भी पढ़ें-पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाता है 2-2-2 रूल, आप भी जानें
एक साथ समय बिताएं
पति के आलसीपन को दूर करने के लिए एक अच्छा उपाय है- साथ में कोई एक्टिविटी करना। जैसे कि आप अपने पार्टनर के साथ वॉक करने के लिए पार्क जा सकते हैं। फिल्म देखने या एक्सरसाइज करने के लिए जिम जा सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच का बॉन्ड मजबूत होगा और पति एक्टिव भी रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-शादी के बाद दूसरों का ख्याल रखते-रखते खुद को भूल गई हैं आप? रिश्ते में रहते हुए ऐसे मेंटेन करें अपनी हॉबी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों