प्लांट अपने घर में लगाना तो हम सभी को पसंद होता है। एक बार प्लांट लगाने के बाद हम उसे जल्दी से बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं और इसलिए प्लांट को समय पर पानी भी देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा करने के बाद भी प्लांट की सही ग्रोथ नहीं हो पाती है, क्योंकि उसमें नाइट्रोजन की कमी हो जाती है।
दरअसल, पौधों को प्रोटीन और अमीनो एसिड बनाने के लिए नाइट्रोजन की जरूरत होती है। यह उनके डीएनए संरचना का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि पौधे को सही मात्रा में नाइट्रोजन नहीं मिलता है तो इससे यह सेल्स को रिजेनरेट नहीं करेगा। जिसके कारण प्लांट की ग्रोथ रुक जाएगी और अंततः आपका पौधा मर जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्लांट की नाइट्रोजन की कमी को आसानी से दूर कर सकती हैं-
करें कॉफी का इस्तेमाल
आपको कॉफी पीना तो काफी अच्छा लगता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके गार्डन एरिया में प्लांट के नाइट्रोजन लेवल को भी बेहतर बनाने में मददगार है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप कॉफी, पत्तियों और ग्रास क्लिपिंग को बराबर मात्रा में लेकर उससे कंपोस्ट बनाएं। आप इस मिरण को सप्ताह में एक बार तब तक पलटें जब तक कि इसका टेक्सचर बेहद फाइन न हो जाए। अब आप इस मिश्रण को पौधों के चारों ओर मिट्टी के ऊपर डालें और अच्छी तरह से पानी दें। यदि आप सीधे ही कॉफी ग्राउंड्स को गार्डन में इस्तेमाल करेंगी तो वे आपके पौधों से नमी चुरा लेंगे।
इसे भी पढ़ें-प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें
फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल
गार्डन एरिया में नाइट्रोजन लेवल की कमी को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें। इस तरह के फर्टिलाइजर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक बार लेबल को सही ढंग से अवश्य पढ़ें और उसके अनुसार ही उसे यूज करें।(पौधों की करें ऐसे देखभाल)
लगाएं बीन्स या मटर का पौधा
अगर आप अपने गार्डन स्मार्ट तरीके से प्लांट्स को लगाती हैं तो इससे भी गार्डन एरिया में नाइट्रोजन की कमी को दूर किया जा सकता है। मसलन, बीन्स और मटर आदि प्लांट्स को नाइट्रोजन-फिक्सिंग प्लांट माना जाता है। इन प्लांट्स की मदद गार्डन एरिया को आवश्यक नाइट्रोजन मिलती है। दरअसल, फलियां हवा से नाइट्रोजन लेती हैं और इसे एक ऐसे यौगिक में बदल देती हैं जिसकी पौधों को जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें-गार्डनिंग का रखते हैं शौक, तो जान लें तरह-तरह की मिट्टी के बारे में
ब्लड मील का करें इस्तेमाल
ब्लड मील ब्लड की मदद से बना हुआ एक सूखा पाउडर होता है। इसे बनाने के लिए जानवर के मरने के बाद उसके खून को इकट्ठा किया जाता है और पाउडर के रूप में सुखाया जाता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसमें नाइट्रोजन लेवल काफी अधिक होता है। इसलिए, जब आप अपने गार्डन एरिया में ब्लड मील को शामिल करती हैं तो इससे नाइट्रोजन का लेवल बढ़ जाता है। इसलिए अगर गार्डन एरिया में नाइट्रोजन की कमी हो जाती है तो इस प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।(छिलके को इन 8 कामों में करें इस्तेमाल)
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और नाइट्रोजन की कमी को दूर करके प्लांट की बेहतर ग्रोथ होते हुए देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों