पौधों के पत्ते हो रहे हैं पीले तो इस तरह करें देखभाल 

अगर आपके पौधों की पत्तियां पीली होने लगी हैं तो आप उसे रोकने या पौधों की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

Tips to fix yellow leaves on plants

आजकल लोग अपने गार्डन में लगभग सभी तरह के पौधे लगाने लगे हैं क्योंकि प्लांट्स को लगभग हर वर्गीय परिवार प्राथमिकता देने लगे हैं। लेकिन प्लांट्स जितने अच्छे लगते हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी देखभाल भी करनी पड़ती है। हर पौधों की हर मौसम के हिसाब से देखभाल और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। अगर पौधों की ठीक से देखभाल नहीं की जाए, तो वह सूखने लग जाते हैं और पत्ते भी पीले होने लग जाते हैं।

सबसे ज़्यादा लोगों को पत्तों का सूखना और पीला होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आपके पौधे में भी यह समस्या उत्पन्न हो गई है, तो उससे निपटने के लिए आप इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर पत्तियां पीली क्यों होने लगती हैं।

आखिर ऐसा क्यों होता है?

How to protect plant in monsoon

पौधे बिल्कुल हमारी हेल्थ की तरह होते हैं जिन्हें समय-समय पर पोषक तत्वों की जरूर होती है। अगर समय पर उन्हें पोषक तत्व नहीं मिलते तो पौधों को कई तरह की परेशानियां, बीमारियां आदि होने लग जाती हैं। इसलिए पौधों को पोषक तत्व मिला जरूरी है।

अगर हम बात करें पीले पत्तों की समस्या की, तो आपको बता दें कि अधिकांश पौधों की पीली पत्तियां इन कारणों से होती हैं, जैसे..

  • पौधों की नमी (पानी की मात्रा)
  • बीज की बेहतरीन शुरुआत ना होना
  • मिट्टी का पीएच
  • पोषक तत्वों की कमी
  • धूप का मात्रा
  • संक्रमण का होना

इसके अलावा भी पीली पत्तियां कई कारणों से हो सकती हैं। कुछ पौधों की पत्तियां पीली इसलिए भी होती हैं कि पत्तियों की लाइफ इतनी ही होती है और वह सूख कर गिर जाती हैं और नई पत्तियां आना शुरू हो जाती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके पौधे की ज्यादा पत्तियां पीली हो रही हैं तो आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

पौधों की नमी का हो सामान्य

Plant leaves protection

पौधों में नमी की उचित मात्रा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। क्योंकि पानी की मात्रा पौधे की प्रकृतिपर निर्भर करती है। अगर आप पौधों को रोज पानी डालते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बहुत अधिक पानी पत्तियों के लिए उतना ही हानिकारक हो सकता है। जब मिट्टी अच्छी तरह से नहीं बहती है, तो पानी की अधिकता से मिट्टी में जलभराव हो जाता है और जड़ प्रणाली सचमुच डूब सकती है और ऑक्सीजन के बिना जड़ें मरने लगती हैं। इसलिए पौधों के हिसाब से उन्हें पानी दें। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)

कीटों को स्वाभाविक रूप से रोकें

कई बार पौधों में कीटों की वजह से भी पत्तियां पीली, सिकुड़ने, धब्बे लगने आदि जैसी परेशानियां होने लग जाती हैं। इसलिए आप कोशिश कीजिए कि पौधों में घोंघे और स्लग को निर्जलित करने और मारने के लिए आप सादे नमक का उपयोग करने के बजाय , एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक कप एप्सम सॉल्ट को पांच गैलन पानी में मिलाएं और पत्ते पर स्प्रे करें। पौधों में इसके नियमित रूप से स्प्रे करने पर कीटों की समस्यादूर हो जाएगी।

पोषक तत्व का रखें ध्यान

plant tips

पौधों की ग्रोथ पूर्ण रूप से तभी होती है जब उसे नियमित रूप से सभी पोषक तत्व मिलते हैं। अगर उन्हें सही पोषक तत्व नहीं मिलते तो वह सूखने लग जाते हैं और उनकी सही ग्रोथ नहीं होती है। इसलिए जरूरी है पौधों की समय-समय पर देखरेख की जाए ताकि पौधे सूखे नहीं और उन्हें सभी पोषक तत्व मिलते रहें। (मानसून में अपने प्लांट्स की कैसे करें केयर)

पौधों को सभी पोषक तत्व की कमी को दूर करने के सबसे अच्छा स्रोत है नीम खली क्योंकि इसमें मैग्नीशियम-सल्फेट नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर सहित प्रमुख खनिजों आदि तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पौधे के सेल को तेजी को बढ़ाने में मददगार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Gardening Tips: ओवरवॉटरिंग से स्नेक प्लांट हो रहा है खराब तो ये टिप्स आजमाएं

बीजों को दें एक बेहतर शुरुआत

एक अच्छे प्लांट के लिए जरूरी है बीजों की ग्रोथ पूर्ण रूप से हो। अगर बीजों की ग्रोथ ठीक से नहीं होती, तो पौधों को कई दिक्कतें का सामना करना पड़ता है जैसे पत्ते सूख जाते हैं और उसमें फल, फूल नहीं आ पाते इसलिए आप बीजों को एक बेहतर शुरुआत देने के लिए नीम खली का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इसमें मौजूदमैग्नीशियम पौधों की कोशिकाको मजबूत करके और वृद्धि के लिए ऊर्जा प्रदान करके बीज के अंकुरण को बढ़ाता है।

धूप का रखें ध्यान

प्लांट्स प्रकाश की कमी से भी पीला हो सकते हैं आमतौर पर प्लांट्स उस तरफ से पीले होते हैं, जो प्रकाश स्रोत से दूर होते हैं। इसलिए आप इस बात का भी ध्यान रखें पौधों को उसकी ऊर्जा, प्रकृति के हिसाब से स्थान निर्धारित करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-गार्डन के पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहीं हैं मक्खियां तो आजमाएं ये तरीके

इसके अलावा, पौधों में संक्रामक होने के कारण भी सकता है। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP