Relationship Tips: भारत में आज भी लव मैरिज को एक मुद्दा माना जाता है। आप देखती होंगी कई बार शादीशुदा जोड़ों से फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारों के बीच भी ये सवाल जरुर पूछे जाते हैं कि आपकी शादी लव है या अरेंज। ऐसे में कपल्स को अपने घर वालों को मनाना मुश्किल होता है। समाज में अभी भी कई ऐसे पेरेंट्स हैं, जिन्हें समझाना आसान नहीं है। इसके लिए जोड़ों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
कपल्स के मन में इस बात का भी डर सताता है कि पेरेंट्स उनकी शादी वाले बात पर कैसा रिएक्शन देंगे। कई लोगों को तो माता-पिता को मनाने में कई साल भी लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी लव मैरिज करने वाली हैं और पेरेंट्स की रजामंदी चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके घर में शादी की बात रखने में मदद करेंगे।
पेरेंट्स के साथ बनाए अच्छा रिलेशन
कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पेरेंट्स से फ्रेंडली नहीं रहते हैं। ऐसे में उनका मां-बाप के साथ एक कम्युनिकेशन गैप भी रह जाता है। यही कारण है कि बच्चे खुलकर अपनी शादी की बात पेरेंट्स से नहीं कर पाते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उनके साथ कोई भी बात करने में न हिचकिचाएं। इसके बाद आपको अपनी बात शेयर करने में आसानी होगी और आप अपने दिल की बात कह सकेंगी।
मुड देखते हुए अपनी बात रखें
पेरेंट्स के साथ कम्युनिकेशन गैप को कम करने के बाद आप उनके अच्छे मुड का इंतजार करें। अगर आपको लगता है आपके घर वाले खुश हैं तो उस समय आप उनसे उनके एक्सपेक्टेशन और च्वाइस के बारे में पूछें। इसके बाद आप अपने पसंद और नापसंद के बारे में भी बताना शुरु करें।
किसी एक का जीतें कॉन्फिडेंस
अपने पार्टनर के बारे में सबकुछ बताने से पहले ये जान लें कि माता या पिता में से कौन आपको सपोर्ट कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि लव मैरिज जैसी बातों पर कोई एक इंट्रेस्टेड हैं तो आप उनका कॉन्फिडेंस जीतकर अपनी शादी के बारे में बात कर सकते हैं। आप पेरेंट्स से अपने पार्टनर के बारे में भी बता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: अपने पार्टनर से ना रखें ये उम्मीदें, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार
पार्टनर से मिलवाएं
अगर आपके माता-पिता में से कोई एक भी आपकी बातों में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं तो आप उनसे अपने पार्टनर को जरुर मिलवाएं। फिजिकल इंट्रैक्शन से हो सकता है कि आपका साथी घर वालों का दिल जीत लें और आपका काम आसान हो जाए। लेकिन, इससे पहले अपने पार्टनर को घर के सदस्यों और उनके नेचर के बारे में जरुर बता दें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों