Overthinking से क्या आपका भी रहता है दिमाग खराब? मन को शांत रखने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये खास टिप्स

Overthinking कई बार हमारे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, क्योंकि इससे हमारा दिमाग हर छोटी-बड़ी बात पर बार-बार सोचता है। ऐसे में, मानसिक थकान, तनाव और परेशानियां काफी बढ़ जाती है। आइए हम आपको मन शांत रखने के कुछ उपाय बताते हैं।
image

Overthinking यानी जरूरत से ज्यादा सोचना। यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इसके कारण हमारा दिमाग हर छोटी-बड़ी बात पर गहराई से और बार-बार सोचता है। ऐसे में, मानसिक थकान, तनाव और परेशानियों काफी बढ़ जाती है। ओवरथिंकिंग की आदत हमारे मन और शरीर दोनों पर नकारात्मक रूप से प्रभाव डालती है।

अगर आप भी ओवरथिंकिंग के कारण परेशान रहते हैं, तो मनोचिकित्सकों और विशेषज्ञों के बताए कुछ खास टिप्स अपनाकर आप अपने मन को शांत और तनावमुक्त रख सकते हैं। अगर आपको भी लगता है किआपके विचार आपके नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप धीरे-धीरे अपने मन को शांत करने की कोशिश कर सकते हैं। आइए, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट और विशेष शिक्षक डॉ. नम्रता महाजन से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

ओवरथिंकिंग से बचने के लिए कैसे करें अपने मन को शांत?

how to avoid overthinking

वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करें (Focus on the Present)

अक्सर हम भविष्य या अतीत की बातों को लेकर चिंता में डूब जाते हैं, जो कि बहुत बड़ी गलती होती है। ऐसे में, वर्तमान क्षण पर ध्यान देना जरूरी है। आप माइंडफुलनेस या ध्यान की मदद से अपने विचारों को नियंत्रित कर सकते हैं।

गहरी सांस लें (Practice Deep Breathing)

जब भी आपको लगे कि आप जरूरत से ज्यादा सोच रहे हैं और इससे आपका स्ट्रेस बढ़ रहा है, तो आपको खुद को शांत रखने की जरूरत है। इसके लिए कुछ मिनट का समय निकालकर गहरी सांस लें। यह आपकी मानसिक स्थिति को स्थिर करने और तनाव को कम करने में मदद कर सकता है।

खुद से सही सवाल पूछें (Ask Yourself the Right Questions)

जब आप किसी समस्या के बारे में बार-बार सोचते हैं और आपको उसका हल नहीं मिलता है, तो आपको खुद से कुछ सवाल करने की जरूरत है। क्या यह बात इतनी जरूरी है? क्या इस पर बार-बार सोचने से कोई हल निकल रहा है? क्या इससे आपका मन शांत हो जाएगा? इस तरह के सवालों का जवाब खुद सोचें। इससे आपके विचारों को व्यवस्थित करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-तनाव की वजह से खो गई है रातों की नींद और दिन का चैन, डाइट में शामिल करें यह चाय

किसी से बात करें (Talk to Someone)

Overthinking se bachne ke upay

ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अपने विचारों को साझा करना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी समस्या से परेशान हैं, तो अपने करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य, या किसी सलाहकार से बात करें। इसके अलावा, आप चाहें तो अपने मन के विचारों को एक पन्ने पर लिख लें। इससे आपका मन हल्का महसूस करेगा और आप उन विचारों को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-एंग्जायटी से डील करने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये खास बदलाव

प्रोफेशनल मदद लें (Seek Professional Help)

अगर ओवरथिंकिंग लगातार आपकी जिंदगी को प्रभावित कर रही है, तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह लें। थेरेपी और काउंसलिंग से आप अपने विचारों को सही दिशा दे सकते हैं। इसके साथ, आप फिजिकल एक्टिविटी जैसे- योग, व्यायाम, या कोई खेल खेल सकते हैं। इससे आपका दिमाग तनावमुक्त रह सकता है और ओवरथिंकिंग कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-क्या डिप्रेशन और एंग्जायटी के कारण भूलने की बीमारी हो सकती है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP