मैच्योरिटी से पहले बंद करनी है FD? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

Premature Withdrawal of Fixed Deposit: निवेश करने के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है एफडी। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे जरूरत पड़ने पर एफडी को बंद करवा सकते हैं। 

 
close fd before maturity

Premature Withdrawal of Fixed Deposit:निवेश करने के लिए एफडी सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। हालांकि, बहुत बार हमें मैच्योरिटी से पहले ही एफडी बंद करवानी पड़ती है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आते हैं कि क्या ऐसा करने से घाटा होता है? आइए जानते हैं इस विषय से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से।

क्या हम ऑनलाइन एफडी बंद करवा सकते हैं?

Can you close FD online

अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग या ऐप की मदद से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन एफडी खुलवाई है, तो आप आसानी से ऑनलाइन एफडी बंद भी करवा सकते हैं। आपको इंटरनेट बैंकिंग के सेक्शन में जाकर अकाउंट क्लोज करने का ऑप्शन चुनना है। आप चाहें तो बैंक जाकर भी यह प्रोसेस ऑफलाइन करवा सकते हैं।

SBI बैंक की FD ऑनलाइन कैसे करें बंद?

  • भारतीय स्टेट बैंक की एफडी को बंद करवाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ऑप्‍शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके सामने प्रीमैच्‍योर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट क्‍लोज करने का ऑप्शन आएगा।
  • अब आप अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की पूरी जानकारी को चेक करके क्लोज ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां आपको एफडी को क्‍लोज करने का कारण भी बताना पड़ेगा।

HDFC बैंक FD कैसे बंद करें?

एचडीएफसी बैंक की यूजर आइडी और पासवर्ड को यूज करके आप नेटबैंकिंग में लॉग इन करें। इसके बाद आफको फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट मेन्‍यू में एफडी विकल्प को चुनना है। अब अपनी जानकारी दर्ज करें और डिटेल को कंफर्म करके एफडी बंद कर दें।

How can I break my SBI FD before maturity

क्या एफडी बदं कराने पर घाटा होता है?

फिक्सड डिपॉजिट को लेकर हर बैंक में अलग नियम होते हैं। हालांकि, आपने जितनी रकम जमा की है, वो आपको हर हाल में वापिल मिलती है। परंतु एफडी के दौरान आपतो जो फायदा होने वाला था, उसमें तोड़ी कटोरी हो जाती है।इसे भी पढ़ेंःFD में निवेश कर पाना है बढ़िया रिटर्न तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP