herzindagi
how to clean bathroom drainage

12 रुपये की इस एक चीज से मिनटों में साफ हो जाएंगी बंद नालियां

बाथरूम, किचन, सिंक और बेसिन जिस जगह से पानी निकलता है अक्सर वे नालियां किसी न किसी कारण से बंद हो जाती हैं। इसे साफ कराने के लिए हम सभी अक्सर लेबर व सफाई कर्मी को बुलाते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 17:00 IST

बाथरूम, रसोई घर और आंगन में मौजूद नालियों को घर की सफाई करते समय क्लीन करना नहीं भूलते है। सफाई करते वक्त पानी आसानी से बाहर चला जाए इसके लिए हम सभी एक से दो बाल्टी पानी तेज बहाव के साथ डाल देते हैं ताकि फंसा हुआ कचरा बाहर निकाल जाए। लेकिन कई बार ये नालियां जाम होती है जिसके कारण पानी रुक जाता है। अगर आप भी घर में मौजूद पाइप, नालियों के जाम होने वाली समस्या का सामना करते हैं तो आर्टिकल में बताए गए हैक्स आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए समय-समय इन नालियों को क्लीन करना बहुत जरूरी होता है। बाथरूम की नालियों में अक्सर बाल फंसने की वजह से पानी रुकने लगता है। वहीं किचन की नाली में खाना और सब्जियां फंसने की वजह से इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

गर्म पानी का इस्तेमाल करें

drainage blockage easy solution

बंद नाली को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसे उबाल लें। अब पानी को तेज बहाव के साथ नाली में डाल लें। पानी को डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि नाली कैसी बनी है। अक्सर घरों में प्लास्टिक की पाइप का इस्तेमाल पानी निकलाने के लिए लगाई जाती है। ऐसे में पानी को डालते यह चेक करें कि कहीं आप प्लास्टिक पाइप में तो पानी नहीं डाल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- बाथरूम की नाली हो जाती है जाम तो इन ट्रिक्स से करें ठीक 

बेकार पड़ी दवा का कर सकते हैं इस्तेमाल

घर में मौजूद मेडिसिन बॉक्स में सिर दर्द, बॉडी पेन किलर इत्यादि की दवा रखे-रखे खराब हो जाती है। इसके बाद हम इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल बंद नालियों को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं। सबसे पहले इन दवाओं को निकालकर एक कटोरी में रख लें। अब इसमें ईनो और पानी डालकर मिलाते हुए नाली में डालें। एसिडिक नेचर होने के कारण नाली में जमीं गंदगी को निकलने में आसानी होगी।

कास्टिक क्लीनर का करें इस्तेमाल

how to remove drainage blockage

नली में जमी गंदगी को दूर करने के लिए कास्टिक क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप घर में साइट्रिक एसिड वाले खाद्य पदार्थ जैसे नींबू, संतरा, मौसमी, विनेगर और अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 1 घोल आपके बंद पड़े सिंक मिनटों में खोलेगा, बदबू और गंदगी होगी दूर

नमक से साफ करें गंदी नालियां

simple hacks how to remove drainage blockage

किचन और बाथरूम की बंद नालियों को क्लीन करने के लिए आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नमक गंदगी को काटने का काम करता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।