शरीर को फिट रखने के लिए योगा करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही आजकल योगा करते दौरान मैट का इस्तेमाल किया जाने लगा है। अगर हम आपसे कहें कि आपको योगा मैट को साफ करना चाहिए। तो आप कहेंगे कि इसे साफ करने की क्या जरूरत है। क्योंकि गंदे मैट से कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। मैट पर गंदगी आसानी से दिखती नहीं है। लेकिन आपको अपनी स्वंय की स्वच्छता के लिए इसे धोना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको योगा मैट को साफ करने का तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं इस बारे में।
गुनगुने पानी में भिगोएं
योगा मैट को धोने के लिए सबसे पहले एक बाथटब में गुनगुना पानी डालें। इसके बाद इसमें डिशसोप डालें। आप चाहें तो माइल्ड डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर योगा मैट को इस सॉल्यूशन में भिगो दें। इससे मैट पर जमी सारी गंदगी हट जाएगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे मैट खराब हो सकता है। करीब 5-10 मिनट तक मैट को भिगोएं रखें। इससे आपको मैट को साफ करने में आसानी होगी।
स्पॉन्ज से करें साफ
अब जब आपने मैट को कुछ मिनट के लिए भिगोकर रख दिया है, तो अब बारी आती है इसे रगड़ने की। योगा मैट को स्पॉन्ज से रगड़ लें। मैट के कोने-कोने को अच्छे से साफ करें। आपको कम से कम दो बार मैट को अच्छे से रगड़ना चाहिए। इससे आपका योगा मैट चमकने लगेगा।
साफ पानी में धोएं
अब आपको मैट को साफ पानी में धोना चाहिए। इसे तब तक धोएं जब तक कि मैट पर से सारी गंदगी और साबुन न हट जाए। इसके लिए आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता होगी। इसलिए बाथटब के बजाय बाथरूम में नल के नीचे मैट रख दें। फिर अपने पैरों या हाथों से इसे साफ कर लें।(कैनवास जूतों के लिए क्लीनिंग टिप्स)
इसे भी पढ़ें:वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें
मैट से अतिरिक्त पानी निकालें
अब जब आपने योगा मैट को अच्छे से धो लिया है, तो अब आपको इसमें मौजूद अतिरिक्त पानी को सोखना है । इसके लिए आपको सबसे पहले मैट को तेजी से झटकना होगा ताकि इसमें जमा हुआ पानी निकल जाए। इसके अलावा मैट के अदंर एक कपड़ा लगाएं। यह कपड़ा मैट में मौजूद पानी को कुछ हद तक सोख लेगा। जिससे यह कुछ ही समय में सूख जाएगा। (घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)
इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स
मैट को सुखाएं
क्योंकि अब मैट पूरी तरह से साफ हो गया है, तो अब आपको इसे सुखाना चाहिए। आप योगा मैट को सुखाने के लिए पैंट हैंगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर अगर आपके पास ड्राईंग रैक है तो इसके ऊपर मैट को बिछा दें। इससे मैट सूख जाएगा। आपको योगा मैट को क्लोथ ड्रायर में नहीं रखना चाहिए। इससे न केवल आपका मैट खराब हो सकता है, बल्कि आग लगने की भी संभावना रहती है।(बेकिंग सोडा का इन तरीकों से करें इस्तेमाल)
इन बातों का रखें ध्यान
- हफ्ते में दो-बार योगा मैट को कपड़े से साफ जरूर करें।
- मैट पर योगा करने से बॉडी से पसीना बहता है, जिससे इस पर जर्म और बैक्टीरिया जम सकते हैं। इसलिए आपको महीने में कम से कम दो बार इसकी डीप क्लीनिंग जरूर करनी चाहिए।
- योगा मैट को ऐसी जगह पर रखें, जहां इस पर धूल-मिट्टी न लगे। ऐसे में आपको इसे रोजाना साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- मैट को धोने के लिए हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों