अगर आप पानी की बोतल को लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह कुछ समय बाद पीली नजर आने लगती है। पीली दिखने की वजह से आपकी बोतल गंदी नजर आती है। बोतल गंदी दिखने की वजह से आपके दोस्त भी इसमें पानी नहीं पीना चाहेंगे।
लेकिन आपको यह बोतल इतनी ज्यादा पसंद है कि आप इसे फेंकना नहीं चाहते, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी प्लास्टिक या कांच की बोतल बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी।
नींबू और नमक का इस तरह करें इस्तेमाल (How To Clean Water Bottles With Lemon)
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन 2 ग्लास पानी गर्म करना है।
- पानी हल्का गर्म होने पर आप इसमें 2 चम्मच नमक मिलाएं।
- अब आप इसमें 1 नींबू काटकर इसमें रस मिला दें। (बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो फेंके नहीं)
- इसके बाद आपको इसमें एक ढक्कन बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाना है।
- अब पानी को ठंडा करे, जब पानी हल्का गर्म हो तो इसमें पानी की बोतल डाल दें।
- ध्यान रखें कि पानी उतना ही गर्म होना चाहिए, जिससे आपका हाथ न जले।
- अब आधे घंटे के लिए बोतल को पानी में ही रहने दें।
- इसके बाद जब आप बोतल को पानी से धोएंगे, तो देखेंगे का बोतल का पीलापन पूरी तरह से गायब हो गया है।
व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें ये बातें (How To Clean Yellowness Of Water Bottles With Vinegar)
- व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल आप बोतल का पीलापन दूर करने के लिए कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़े बर्तन में दो ग्लास पानी लेना है।
- उतना ही पानी लें, जिसमें बोतल डूब जाए।(टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)
- इसके बाद आप 2 चम्मच व्हाइट विनेगर पाउडर पानी में मिलाएं।
- अच्छी तरह से विनेगर मिक्स होने के बाद, इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं।
- अब आप बोतल को पानी में 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- एक घंटे बाद आप इसे किसी भी साबुन से साफ करें।
- आप देखेंगे कि बोतल से पीलापन दूर हो गया है।
हैंड सैनिटाइजर
- बोतल से पीलापन खत्म करने का यह भी सबसे अच्छा तरीका है। इससे आप सालों पुराना दाग भी बोतल से हटा सकते हैं।
- लेकिन इसके लिए काफी मात्रा में सैनिटाइजर की जरूरत होगी।
- आपको एक बर्तन में उतना सैनिटाइजर डालना है, जिसमें बोतल डूब जाए।
- आप एक घंटे के लिए बोतल को सैनिटाइजर में ही रहने दें।
- इसके बाद आप किसी भी साबुन से बोतल को अच्छे से धो लें।
- इस तरह बोतल का पीलापन हटाना बेहद आसान है।
- अगर आपके पास सैनिटाइजर ज्यादा नहीं है, तो आप 3 ढक्कन सैनिटाइजर में 1 ग्लास पानी मिलाकर इसमें बेकिंग सोडा डालकर छोड़ सकते हैं।
- इससे भी बोतल का पीलापन खत्म हो जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों