How To Reuse Plastic Bottles: बच्चों का स्कूल बॉटल हो गया है पुराना तो फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी कभी बच्चों के स्कूल बॉटल को फेंकने के बारे में नहीं सोचेंगी। 

how to reuse school bottle

बच्चों के बॉटल का लंबे समय तक चलना इतना आसान नहीं है। साथ ही, अगर आपके बच्चे शरारती हैं, फिर तो बॉटल कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक नए-नए डिजाइन के बॉटल आने लगे हैं।

यह दिखने में काफी सुंदर होते हैं। लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाते, कभी इनका ढक्कन टूट जाता है, तो कभी इसमें से पानी लीक होने वाली समस्या आने लगती है।

ऐसे में आप इस महंगे बॉटल को फेंकने से बचना चाहती हैं, लेकिन आपके पास कोई चारा नहीं होता।

अगर ऐसा है, तो परेशान मत होइए, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप खराब हो गए बॉटल को फिर ये यूज कर पाएंगी।

ऐसे बनाएं हैंगिंग फ्लावर पॉट

How To Reuse Plastic Bottles

क्योंकि बच्चों के बॉटल काफी सुंदर होते हैंस इसलिए इन्हें आपको डेकोरेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, यह आपकी बल्कनी हो चाहे आपका घर, हर जगह यह काफी सुंदर लगेंगे।

आप इसमें किसी भी तरह के पौधों को लगा सकती हैं। आप अपने कमरे में टेबल पर इसे सजा कर रख सकती हैं। इसके लिए आपको बॉटल का ढक्कन हटाने की जरूरत होगी।

इशे भी पढ़ें- Reuse Paint Container: पेंट के छोटे खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल

पिगी बैंक बनाएं

ways to recycle plastic at home

बच्चों की बोतल से बनाया गया पिगी बैंक भी काफी सुंदर लगता है। आप अपने बच्चों के लिए इसका पिगी बैंक बना सकती हैं। बच्चों को पिगी बैंक में पैसे डालना काफी पसंद होता है।

बोतल से पिगी बैंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बॉटल के ढक्कन को फेवीक्विक से अच्छे से चिपका देना है, ताकि इसे खोला न जा सके। इसके बाद आपको बॉटल में ऊपर की तरफ चाकू गर्म करके होल करना है। (टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)

जिसमें बच्चे सिक्के या नोट डाल सके। इस तरह आपका पिगी बैंक बनकर तैयार हो गया है। बॉटल पर लगे रिबन की मदद से आप इसे अपने कमरे में लटका दें। बच्चों को यह प्यारा सा पिगी बैंक काफी पसंद आएगा। इस तरह बच्चे पैसे सेव करना भी सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

कैंडी रखने के लिए करें प्रयोग

क्योंकि यह बॉटल काफी प्यारे होते हैं, इसलिए इनमें आप बच्चों का ही सामान रखेंगे, तो ज्यादा अच्छा लगेगा। आप इसमें टॉफी या कैंडी भरकर रख सकती हैं।

इस तरह यह बॉटल आपके लिए हमेशा यादगार रहेगी और आप इसे हमेशा अपने पास भी रख पाएंगी। परिवार में माता-पिता को अपने बच्चों की यादें सहेजकर रखना काफी पसंद होता है, इसलिए आप इस तरह से बच्चों के बॉटल को संभाल कर रख सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP