herzindagi
places to stay free in delhi in hindi

गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सिर्फ 1 चीज के इस्तेमाल से गंदी से गंदी सफेद प्लास्टिक को महज 5 मिनट के अंदर साफ करने चमका सकते हैं। आइए जानते कैसे?  
Editorial
Updated:- 2023-11-27, 16:00 IST

How to Clean White Plastic Tables: सर्दियों के मौसम में प्लास्टिक की टेबल और प्लास्टिक की कुर्सी काफी जरूरी चीज हो जाती है। सर्दियों में मौसम में धूप के नीचे बैठना हो तो प्लास्टिक की कुर्सी को आसानी से उठाकर रखा जा सकता है।

सर्दियों में प्लास्टिक की कुर्सी के अलावा टेबल की भी कई बार जरूरत पड़ जाती है। जब भी धूप में बैठकर कुछ पढ़ना हो या भोजन करना करना तो आसानी से टेबल को उठाकर धूप में रख सकते हैं।

लेकिन कई बार धूप में रखने या घर के बाहर रखने की वजह से प्लास्टिक की टेबल गंदी हो जाती है। अगर टेबल व्हाइट कलर की हो तो वो बहुत तेजी से गंदी होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से गंदी से गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को सिर्फ 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं।

सबसे पहले करें ये काम 

how to clean white plastic tables

गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन टेबल को साफ करने से पहले आपको कुछ क्लीनिंग टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इसके लिए टेबल को गार्डन एरिया में निकाल लीजिए। इसके लिए 1-2 लीटर पानी को हल्का गुनगुना करके टेबल पर अच्छे से छिड़काव कर दें। इससे टेबल पर मौजूद गंदगी फूल जाती है और बाद में सफाई करना आसान होता है।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

विनेगर के इस्तेमाल से टेबल की सफाई करें 

how to clean white plastic tables in hindi

भोजन बनाने से लेकर दाग को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार विनेगर का इस्तेमाल किया होगा। इसके इस्तेमाल से जिस तेजी से सब्जी, चाय आदि के दाग साफ होते हैं उसी तेजी से गंदी से गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को सिर्फ 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में 1-2 चम्मच नींबू का रस भी डालें।
  • इसके मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर टेबल के सभी हिस्सों पर अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • टेबल साफ करने के बाद पानी से धो लें।

 

विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें 

how to clean white plastic tables at home

हल्दी का दाग, चाय का दाग या फिर कपड़े में लगे इंक के दाग को साफ करना होता है, तो बेकिंग सोडा एक बेस्ट विकल्प होता है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स में लगे दाग को को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। ऐसे में विनेगर और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से टेबल को एकदम नई बना सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले टेबल पर 1/2 लीटर पानी का छिड़काव कर दें।
  • इधर 1-2 कप पानी में 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर स्प्रे तैयार कर लें।
  • इसके बाद टेबल पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करके करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब टेबल पर विनेगर का छिड़काव करके क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • अगर एक बार में गंदगी साफ नहीं होती है, तो इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: House Cleaning Hacks: इस 1 चीज से हफ्तों तक चमकेगा आपका घर, जानें धूल हटाने का सबसे अच्छा तरीका

 

विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से टेबल को साफ करें 

clean white plastic tables

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से गंदी-गंदी चीजों को साफ करने आसानी से चमकाया जा सकता है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करके की जरूरत नहीं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में 2-3 चम्मच पेरॉक्साइड लिक्विड को भी डालकर मिक्स कर लीजिए और मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें।
  • अब मिश्रण को टेबल पर अच्छे से छिड़काव करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए और कुछ समय के लिए टेबल को धूप में रख दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-hz

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।