सर्दियों के सीजन में दो-चार ब्लैंकेट भी कम पड़ जाती है। ब्लैंकेट ओढ़ने में तो कोजी-कोजी अच्छा लगता है, लेकिन इसे साफ करने में हालत खराब हो जाती है। ब्लैंकेट की सफाई करना आसान नहीं है, क्योंकि ये इतने हैवी होते हैं कि पानी में जाते ही इनका वजन और बढ़ जाता है। हाथों से साफ करना तो आसान नहीं है, इसलिए लोग ब्लैंकेट की सफाई वॉशिंग मशीन में करते हैं। वाशिंग मशीन में ब्लैंकेट की सफाई तो आसान है, लेकिन वॉशिंग मशीन में साफ करने से ब्लैंकेट के फर खराब हो जाता है। इसलिए आपकी परेशानी को देखते हुए हम एक खास तरीका लाए हैं। इस हैक की मदद से आपको ब्लैंकेट को पानी या वॉशींग मशीन में धोने के जरूरत नहीं है। आप बहुत आसानी से अपने मोटे और हैवी ब्लैंकेट को साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस आसान हैक के बारे में...
ब्लैंकेट की सफाई के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें
- कपड़े धोने वाला ब्रश
- कास्टिक सोडा
- बेकिंग सोडा
- नींबू
- फेब्रिक सोडा
- सिरका
- गर्म पानी
कैसे करें ब्लैंकेट की सफाई
- ब्लैंकेट को बैड या फिर जमीन में बिछाएं या फैला लें।
- अब पूरे ब्लैंकेट में कास्टिक सोडा पाउडर को अच्छे से छिड़कें।
- ब्लैंकेट में कास्टिक सोडा छिड़कने के बाद कपड़े धोने के ब्रश से अच्छे से रगड़ना शुरू करें।
- अच्छे से ब्लैंकेट को रगड़ने के बाद इसे और अच्छे से साफ करने के लिए एक घोल बनाएं।
- एक बाउल में एक गिलास पानी लें और उसमें विनेगर, आधा नींबू, एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच फैब्रिक सॉफ्टनर डालकर मिक्स करें।
- घोल को अच्छे से मिक्स करने के बाद पैन या फिर कड़ाही का ढक्कन लें।
- ढक्कन में टॉवल लपेट लें और घोल से डिप करने के बाद, ब्लैंकेट में रगड़ना शुरू करें।
- जितना अच्छे से ब्लैंकेट को टॉवल से रगड़ेंगे गंदगी उतनी अच्छे से साफ होगी और टॉवल नें जम जाएगी।
- ब्लैंकेट को दोनों तरफ से रगड़ लें और बाद में धूप में सुखा लें।
- आपकी ब्लैंकेट की सारी गंदगी इस घोल से साफ हो जाएगी।
ब्लैंकेट की सफाई के दौरान न करें ये गलतियां
- गर्म पानी का उपयोग कभी भी ब्लैंकेट साफ करने के लिए न करें।
- नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ करने से ब्लैंकेट के फर खराब होते हैं, इसलिए माइल्ड डिटर्जेंट का उपयोग करें।
- लगातार या बार-बार ब्लैंकेट की सफाई न करें, ज्यादा सफाई से ब्लैंकेट के फर खराब होते हैं।
- बहुत से लोग ब्लैंकेट को गर्म पानी और डिटर्जेंट में डुबोकर रखते हैं फिर सफाई करते हैं। ऐसा न करें ये आपके महंगे से महंगे ब्लैंकेट को पुराना करने या खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों