खीरे और सिरके से चमकेंगी घर की दीवारें, जानिए ये आसान तरीका

अगर आपके घर की दीवारें गंदी हो गई हैं और आप उन्हें आसान तरीके से साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में खीरे और सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है।
how to clean wall with cucumber and vinegar

अक्सर हम सभी अपने घर को चमचमाता हुआ रखना चाहते हैं, लेकिन दीवारें बहुत आसानी से गंदी हो जाती हैं और फिर इन्हें साफ करना काफी मशक्कतभरा काम लगता है। उंगलियों के निशान से लेकर ग्रीस व धूल के दाग अचानक कहीं से भी दिखाई देने लगते हैं। जिसकी वजह से पूरा घर गंदा महसूस होता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के केमिकल क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इन गंदी दीवारों की सफाई के लिए नेचुरल तरीकों का सहारा भी ले सकते हैं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन सिर्फ खीरे और सेब के सिरके की मदद से आप इन दीवारों की बेहद आसानी से सफाई कर सकती हैं।

जहां खीरे का रस अपनी माइल्ड क्लींजिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है, वहीं सिरका एक नेचुरल डिस्इंफेक्टेंट है जो गंदगी और ग्रीस को तोड़ता है। साथ में, वे आपकी दीवारों को बिना किसी हार्श केमिकल स्मेल के क्लीन करता है। इस होममेड क्लीनर को बनाना भी आसान है, जिसे आप दीवारों, टाइलों और यहां तक कि हल्के वॉलपेपर के दागों को क्लीन करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खीरे और सिरके की मदद से दीवार को साफ करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

दीवार साफ करने के लिए खीरा और सिरका क्यों इस्तेमाल करें

Why use cucumber and vinegar to clean walls

दीवारों की नेचुरल क्लीनिंग के लिए खीरे और सिरके का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। क्योंकि खीरे का रस एक माइल्ड क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। साथ ही, इसकी ताजगी भरी खुशबू दीवारों को बिना किसी हार्श केमिकल के साफ करने में मदद करती है। वहीं, दूसरी ओर सफेद सिरका एक नेचुरल डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करता है, जो ग्रीस, धूल और दाग को हटाने के साथ-साथ बदबू भी दूर करता है।

आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी-

  • 1 ताजा खीरा
  • आधा कप सफेद सिरका
  • 1 कप पानी
  • स्प्रे बोतल

दीवारों को साफ किस तरह करें

how to clean walls

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अब सिरका, खीरे का रस और एक कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें, जिससे इसे आसानी से दीवार पर छिड़का जा सके।
  • अब पहले इसे किसी कोने में छोटे हिस्से पर स्प्रे करें और 5-10 मिनट बाद देखें कि रंग या पेंट पर कोई असर तो नहीं पड़ा।
  • अगर कोई बदलाव नहीं होता, तो आप इससे दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए दीवार पर हल्का-हल्का स्प्रे करें और 1-2 मिनट इंतजार करें ताकि गंदगी ढीली हो जाए।
  • अब माइक्रोफाइबर कपड़ा या नरम स्पंज से हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाकर पोंछें।
  • एक साफ और हल्का गीला कपड़ा लें और दीवार पर बचा हुआ घोल पोंछ दें।
  • दीवार को सूखे कपड़े से थपथपा कर सुखा लें ताकि पानी के दाग न पड़ें।

बेहतर सफाई के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  1. अगर दीवार पर जिद्दी दाग लग गए हैं तो मिश्रण में एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से रगड़ें।
  2. साथ ही, खुशबू बढ़ाने के लिए कुछ बूंदें नींबू का रस या लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल ऑयल डालें।
  3. आप वॉलपेपर वाली दीवारों के लिए पर स्प्रे करने की बजाय, हल्के गीले कपड़े से धीरे-धीरे थपथपाकर साफ करें। ज्यादा नमी वॉलपेपर को खराब कर सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP