herzindagi
how to use caustic soda for cleaning white vest

बनियान हो या सफेद शर्ट इस एक चीज से चमक जाएगी नई जैसी

सभी घरों में लोग सफेद रंग के कपड़ें जरूर पहनते हैं। सफेद बनियान हो या सफेद शर्ट, दो-चार वॉश के बाद ये गंदे और पीले हो ही जाते हैं। ऐसे में इसे साफ करने के लिए हम एक बेहतरीन तरीका लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 18:02 IST

साफ सफाई तो जीवन का आधार है, सफाई के लिए लोग घरों में कई चीजों का उपयोग करते हैं। बात चाहे खुद की हो या घर की, कपड़ों की हो या चीजों की सफाई करनी तो जरूरी है। ऐसे में आप घर की दूसरी चीजों को घीस-रगड़कर साफ कर सकते हैं, लेकिन सफेद कपड़ों का क्या? सफेद कपड़ों की सफाई आसान नहीं है, सफेद कपड़ों में जितनी जल्दी दाग लगते हैं, उतनी ही जल्दी ये मैले और पीले हो जाते हैं। कपड़ों के पीलेपन को साफ करना आसान नहीं है, मार्केट में सफेद कपड़ों को चमकाने और पीलापन या मैल को हटाने के लिए कई चीजें मिलती है। ऐसे में आज हम आपको कपड़ों को साफ करने के लिए एक सस्ती चीज बताएंगे। इसकी मदद से आप झटपट कपड़ों में लगे दाग, मैलेपन और पीलेपन को साफ कर सकते हैं।

सफेद बनियान और टी-शर्ट साफ करने के लिए सामग्री

caustic soda uses for cleaning

  • कास्टिक सोडा
  • डिटर्जेंट
  • पानी

कैसे करें सफेद बनियान और टी-शर्ट की सफाई

caustic soda for white clothes

  • सफेद बनियान हो या शर्ट, टि-शर्ट सफाई करने के लिए हो या चमक वापस लाने के लिए एक टब में एक पानी लें, जितना कपड़ा हो उससे थोड़ा ज्यादा पानी लें। पानी में आपको कपड़ा अच्छे से डुबोकर रखना है, इसलिए आवश्यकतानुसार पानी लें।
  • सफेद बनियान, शर्ट और टीशर्ट को इकट्ठा कर लें।
  • अब टब या बकेट में 4-5 चम्मच कास्टिक सोडालें (यदि कपड़े कप हो तो पानी और कास्टिक सोडा की क्वांटिटी को कम कर लें)।
  • कास्टिक सोडा और पानी को घोलने के बाद उसमें बनियान, शर्ट और टी-शर्ट को डुबोकर रखें।
  • आप कपड़ों को कास्टिक सोडा और पानी में जितना ज्यादा वक्त तक भिगोकर रखेंगे, उतना ज्यादा अच्छे से कपड़े के मैल और पीलापन दूर होंगे।
  • आप कपड़ों को 12-24 घंटों के लिए भिगोकर रखें और दूसरी सुबह सफाई करें।

इसे भी पढ़ें: सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो बाल्टी में डालें बस एक चीज, हो जाएंगे बिल्कुल नए जैसा

  • 12-24 घंटे के बाद कपड़ों को बकेट से बाहर निकालें और साफ पानी से धोने के बाद डिटर्जेंटलगाकर साफ करें।
  • ब्रश और हाथ से अच्छे से कपड़ों को साफ करें और पानी से धो कर सुखा लें।
  • आपके मैले और गंदे सफेद बनियान और शर्ट साफ हो जाएंगे।
  • इस कास्टिक सोडा की मदद से आप अपने घर के सभी सफेद कपड़ों की सफाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सफेद शर्ट पर लगा गया है तेल का दाग, तो इस एक चीज से मिनटों में हो जाएगा साफ  

नोट- बता दें कि कास्टिक सोडा एक तरह का केमिकल है, जिसे यदि हम और आप डायरेक्ट हाथों के कॉन्टैक्ट में लाते हैं, तो हमारी स्किन ड्राई हो सकती है। इसलिए कास्टिक सोडा का उपयोग करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।