Cleaning Tips:  वेलवेट पिलो कवर की सफाई कैसे करें, जानें सही तरीका  

वेलवेट की फेब्रीक से बनी हुई कोई भी चीज दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ी, सूट, दुपट्टा और चादर एवं कवर वेलवेट फैब्रिक के बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे में उनकी सफाई थोड़ा ध्यान से करना पड़ता है।

 
how to care for velvet pillow cover

Pillow Cover: वेलवेट फैब्रिक के हमारे घरों कई सारी चीजें होती हैं, इन सभी में सबसे खास और ज्यादा गंदी होने वाली चीज है कुशन और Pillow कवर। कुशन और Pillow में कवर इसलिए लगाया जाता है, ताकि ये गंदे न हो। वेलवेट कुशन कवर बहुत जल्दी गंदगी, धूल और मिट्टी को एब्जॉर्ब करते हैं। वेलवेट के कपड़े की सफाई के तरीके अलग होते हैं, ऐसे में उन्हें रगड़कर साफ नहीं कर सकते नहीं, तो ये जल्दी खराब हो सकते हैं। महंगे कपड़े को आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं, लेकिन कुशन या सोफा के कवर को आप हर हफ्ते 15 दिन में ड्राई क्लीन के लिए नहीं दे सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको वेलवेट के कवर की सफाई के लिए कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप फेब्रीक को बिना खराब किए साफ कर सकते हैं।

कैसे करें वेलवेट के कुशन और Pillow कवर की सफाई (Velvet Cover Cleaning)

velvet fabric cleaning

  • यदि आपके कुशन या पीलो कवर में चाय,कॉफी, चॉकलेट जैसे किसी चीज का दाग लगा हो तो उसे पहले स्टेन रिमूवल से साफ कर लें। इससे कुशन की सफाई में आसानी होती है। दाग के ऊपर सिरका और बेकिंग सोडा डालें और ब्रश से रगड़कर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अच्छे से डिटर्जेंट लगाकर साफ कर लें।
  • वेलवेट के कुशन और पीलो कवर को साफ करने के लिए पहले एक बड़े टब या बाल्टी में ठंडा पानी लें फिर उसमें फैब्रिक सॉफ्टनर डालकर मिक्स करें। अब उसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि धूल मिट्टी अच्छे से भीग जाए और आसानी से साफ हो सके।
velvet cleaner spray
  • अब 10 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से जमीन पर पटक-पटक कर साफ करें और सभी एक्स्ट्रा पानी को निचोड़ कर थोड़ी देर और ऐसे ही साफ करें। पानी में दो चार बार साफ धो लें।
  • अब इसे निचोड़कर धूप में सुखाएं। वेलवेट के कुशन कवर को ज्यादा तेज धूप न दिखाएं, तेज धूप फैब्रिक को नुकसान पहुंचाते हैं।

वेलवेट के कपड़े धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Velvet Cover Cleaning)

velvet stain remover

  • कभी भी वेलवेट कपड़े के साथ दूसरे फेब्रीक जैसे वुलन, कॉटन और रेयॉन के कपड़ेको न धोएं। साथ में सभी कपड़ों को धोने से दूसरे कपड़ों के रेशे फंस जाते हैं। इसलिए वेलवेट कपड़े को जब भी धोएं अलग धोएं।
  • कभी भी वेलवेट के कपड़े, को ब्लीच से साफ करने की गलती न करें। ब्लीच से साफ करने से फैब्रिक तो खराब होता ही है साथ ही, कलर और वेलवेट का टेक्सचर भी खराब हो जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstocks and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP