सर्दियों के मौसम में पैरों को गर्म रखने के लिए बच्चे से लेकर बूढ़े तक जुराब पहनते हैं। ठंड में एक या दो घंटे के लिए नहीं बल्कि 24 घंटे जुराब पहनी जाती है, ऐसे में हल्के रंग की जुराबें काली पड़ने लगती हैं। वहीं डार्क कलर की जुराब गंदी तो आसानी से नहीं होती है, लेकिन उनमें से अजीब बदबू जरूर आने लगती है।
जुराब का कालापन और बदबू तब ज्यादा शर्मिंदगी की वजह बनती है, जब किसी महफिल में जूते उतारने पड़ जाते हैं। ऐसे में जुराबों को चकाचक रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन, हल्के और सफेद रंग की जुराब को साफ करना इतना आसान नहीं होता है। क्योंकि, कई बार रगड़ने और घिसने के बाद भी जुराब साफ नहीं होती है। अगर आप भी जुराब घिस-घिसकर साफ करती हैं और फिर भी वह चकाचक नहीं होती, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
प्लास्टिक बोतल की इस ट्रिक से कर सकती हैं गंदी और बदबूदार जुराब साफ
गंदी और बदबूदार जुराब साफ करने के लिए ऐसे तो अनेक तरीके हैं, लेकिन आज हम जिस ट्रिक की बात करने जा रहे हैं, उसमें आपको एक छोटी प्लास्टिक की बोतल की जरूरत होगी। जी हां, पहली बार सुनने में यह अजीब लग सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्लास्टिक की बोतल और जुराब का कनेक्शन समझना थोड़ा मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें: इस एक सस्ती-सी चीज से धोएं ऊनी स्वेटर, नहीं उड़ेगी रंगत और रहेंगे नए जैसे
जिद्दी कालेपन वाली जुराब को साफ करने के लिए सबसे पहले बाल्टी में एक लीटर गुनगुना पानी और दो चम्मच नमक डाल दें। नमक को मिक्स करने के बाद उसमें गंदी जुराब डाल दें। जुराब को नमक वाले पानी में करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे, पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। क्योंकि, ज्यादा गर्म पानी की वजह से जुराब का इलास्टिक ढीला पड़ सकता है।
आधे घंटे के बाद जुराब को पानी से निकाल लें और एक छोटी 200ml वाली प्लास्टिक की बोतल लें। अब बोतल को जुराब पहना दें। बोतल को जुराब पहनाने के बाद साबुन लें और उस पर अच्छी तरह से लगाएं। साबुन लगाने के बाद मुलायम ब्रश की मदद से जुराब साफ करें। प्लास्टिक की बोतल की वजह से आप आसानी से जुराब का कालापन साफ कर सकती हैं।
इन ट्रिक्स से भी क्लीन कर सकती हैं गंदी जुराब
टूथपेस्ट
गंदी जुराब साफ करने में टूथपेस्ट भी हमारी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक मग लें और उसे गुनगुने पानी से भर लें। पानी में दो चम्मच नमक और दो चम्मच के करीब ही टूथपेस्ट डालें। नमक और टूथपेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इस घोल में 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट भी डाल सकती हैं। अब इस घोल में गंदी जुराब डाल दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद जुराब निकाल लें और एक ब्रश की मदद से रगड़ लें। आखिरी में साफ पानी से जुराब साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में गीले कपड़ों से आती है मछली जैसी बदबू, इन हैक्स से मिनटों में करें दूर
व्हाइट विनेगर
गंदे और बदबूदार जुराब को साफ करने में व्हाइट विनेगर की मदद भी ले सकती हैं। लेकिन, व्हाइट विनेगर का कब और कैसे इस्तेमाल करना इसे यहां समझ सकती हैं। सबसे पहले गंदी जुराब को साफ पानी में भिगो दें। पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और जुराब को कम से कम आधे घंटे के लिए भीगा रहने दें। अब जुराब को साफ पानी में निकाल लें और फिर सफाई के लिए वॉशिंग मशीन में डाल दें।
वॉशिंग मशीन में सफाई करने के लिए सबसे पहले पानी डालें और उसमें डिटर्जेंट डाल दें। डिटर्जेंट के साथ एक से दो चम्मच व्हाइट विनेगर डाल दें। फिर वॉशिंग मशीन चला दें और जुराब की सफाई करें। इस ट्रिक की मदद से आप गंदी और बदबूदार जुराब को क्लीन कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों