इन टिप्स की मदद से चुटकियों में साफ करें राउंड हेयर ब्रश

हम रोजाना हेयर ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अधिक यूज करने के बाद हेयर ब्रश गंदे हो जाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप राउंड हेयर ब्रश कैसे साफ कर सकती हैं। 

know how to clean round hair brush in hindi

हम रोजाना हेयर ब्रश का यूज करने से ब्रश की सतह पर, बहुत सारा तेल और धूल जम जाता है। ये सभी हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे डैंड्रफ, बालों का झड़ना जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। अगर आप अपने राउंड हेयर ब्रश को नियमित रूप से साफ करती हैं, तो इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे राउंड हेयर ब्रश को साफ कर सकती हैं।

1)कैंची की मदद से बाल हटाएं

राउंड हेयर ब्रश को साफ करने से पहले आपको उसमें लगे हुए सारे बाल हटाने होंगे। इसके लिए आप कैंची की मदद ले सकती हैं। पहले अपने हाथों से ब्रश में लगे हुए बाल साफ करें फिर जो बाल न निकल पाएं उन्हें साफ करने के लिए आप कैंची की मदद ले सकती हैं। इसके बाद आपको टूथपिक की मदद से छोटे-छोटे लगे हुए बाल और गंदगी को साफ करना होगा।

2)टूथब्रश से करें साफ

tips to clean round hair brush

ब्रश से बालों को निकालने के बाद एक छोटे बाउल में गर्म पानी लें और पूरे ब्रश के ऊपरी हिस्से को पानी में डालें। बाउल में 1 बड़ा चम्मच लिक्विड डिश सोप मिलाकर पानी को अच्छी तरह से हिलाएं। 20-30 मिनट के लिए पानी में ब्रश छोड़ दें और फिर ब्रश को पानी से बाहर निकालें और एक पुराने टूथब्रश का उपयोग करके ब्रिस्टल्स के बीच की गंदगी को हटा दें। इसके बाद ब्रश को ठंडे पानी में धोएं और सूखने दें। इस तरह से राउंड ब्रश आसानी से साफ हो जाएगा।

3) सिरके की मदद से करें साफ

राउंड ब्रश को साफ करने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच सोडा और 1 बड़ा चम्मच सिरका लेना होगा। इसके बाद 2 कप पानी में सोडा और सिरके को अच्छे से मिला दें। फिर आपको इसमें ब्रश के ऊपरी हिस्से को डालें और टूथब्रश के ब्रिस्टल्स का उपयोग करके ब्रश में जमी हुई गंदगी को साफ करते जाएं। इसके बाद फिर ब्रश को साफ और ठंडे पानी में धो लें। इसके बाद एक राउंड हेयर ब्रश को तौलिए से पोछ दीजिए।

इसे जरूर पढ़ें: बालों को ब्रश करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

इन टिप्स की मदद से आप रॉउंड हेयर ब्रश को साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP