herzindagi
plastic curtains cleaning tips

धोने के बाद भी प्लास्टिक के पर्दों पर दिखते हैं दाग-धब्बे? इन ट्रिक्स से कर सकती हैं क्लीन

क्या धोने के बाद भी प्लास्टिक के पर्दों पर मिट्टी और पानी के दाग रह जाते हैं? तो यहां हम कुछ ऐसी ट्रिक्स और टिप्स लेकर आए हैं, जो प्लास्टिक के पर्दों को क्लीन करने में आपकी मदद कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 12:15 IST

खिड़की-दरवाजों से लेकर घर के किसी हिस्से का डिविजन करने के लिए हम प्लास्टिक के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में प्लास्टिक के पर्दे भी घर की साज-सजावट का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन, इस्तेमाल के साथ प्लास्टिक के पर्दों पर भी धूल-मिट्टी जम जाती है। लेकिन, जब भी इनकी पानी या साबुन से धुलाई की जाती है, तब इन पर अजीब दाग-धब्बे पड़ जाते हैं।

प्लास्टिक के ट्रांसपेरेंट पर्दों पर पानी और साबुन के अजीब दाग-धब्बे देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आपके भी प्लास्टिक के पर्दों पर सफाई के बाद भी दाग-धब्बे रह जाते हैं, तो यहां हम कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपके प्लास्टिक के पर्दे साफ हो सकते हैं।

इन टिप्स और ट्रिक्स से क्लीन कर सकती हैं प्लास्टिक के पर्दे 

plastic curtain washing tips

प्लास्टिक के पर्दों को नॉर्मल सफाई के साथ एक्स्ट्रा केयर की भी जरूरत होती है, नहीं तो इन पर अजीब दाग-धब्बे पड़ सकते हैं। वहीं ज्यादा जोर लगाकर या वॉशिंग मशीन में हार्ड मोड पर धोने से प्लास्टिक के पर्दे फट भी सकते हैं। ऐसे में प्लास्टिक के पर्दों की सफाई के लिए आप कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना मेहनत करें पर्दों की सफाई, ये 5 हैक्स आएंगे आपके काम 

वॉशिंग मशीन में सफाई

प्लास्टिक के पर्दों को वॉशिंग मशीन में भी क्लीन किया जा सकता है। लेकिन, कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। वॉशिंग मशीन में प्लास्टिक के पर्दों की सफाई करते समय पाउडर डिटर्जेंट की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही जब भी आप वॉशिंग मशीन में प्लास्टिक का पर्दा डालें, तो उसके साथ दो टॉवल भी डाल दें और जेंटल मोड पर क्लीन करें। इससे प्लास्टिक के पर्दे आसानी से क्लीन हो सकते हैं और उनके फटने का रिस्क भी कम हो सकता है।

नींबू और बेकिंग सोडा

धोने के बाद अक्सर प्लास्टिक के पर्दों पर साबुन और पानी के निशान रह जाते हैं। ऐसे में आप नींबू और बेकिंग सोडा की मदद ले सकती हैं। पानी और साबुन के निशान को हटाने के लिए सबसे पहले एक छोटा कटोरा लें और उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर मिक्स कर दें।

अब बेकिंग सोडा और नींबू के रस की पेस्ट को एक कपड़े की मदद से प्लास्टिक के पर्दे पर लगा दें और इसे अच्छी तरह से पानी धो लें।

डिशवॉश सोप

पाउडर या साबुन की टिक्की से सफाई करने के बाद प्लास्टिक के पर्दे पर निशान रह सकते हैं। ऐसे में आप सफाई के लिए डिशवॉश लिक्विड सोप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्पंज लें और उसपर थोड़ा-सा डिशवॉश लिक्विड सोप डालें और फिर प्लास्टिक के पर्दे पर हल्के हाथ से रगड़ें। आखिरी में प्लास्टिक के पर्दे को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।

प्लास्टिक के पर्दे क्लीन करने के लिए यह ट्रिक भी आ सकती है काम 

remove stains from plastic curtains

धोने के बाद भी प्लास्टिक के पर्दों से पानी और साबुन के दाग नहीं जाते हैं, तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

प्लास्टिक के पर्दे धोने के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें फिल्टर पानी डालें। अगर आपके पास फ़िल्टर नहीं है, तो पानी को उबाल लें और फिर ठंडा होने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं। पानी लेने के बाद 2-3 बूंद डिशवॉश सोप की बूंदें, एक छोटा चम्मच व्हाइट विनेगर और एक नमक डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और फिर स्पंज की मदद से प्लास्टिक के पर्दे पर लगाएं और फिर पूरे पर्दे और साफ पानी से क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें: छल्ले वाले पर्दे मशीन में धोते ही हो जाते हैं खराब, जानें बिना रिंग निकाले क्लीन करने की ट्रिक्स

क्लीन करने के तुरंत बाद एक सूती कपड़ा लें और उससे अच्छी तरह से प्लास्टिक के पर्दे को पोछें। ध्यान रहे कि किसी भी टिप्स और ट्रिक को इस्तेमाल करने से पहले प्लास्टिक के पर्दे के एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई पर्दे बहुत डेलिकेट होते हैं, जिन पर कुछ चीजें सूट नहीं करती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।