आर्टिफिशियल ज्वेलरी को घर पर ही चमका सकती हैं आप! आजमाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत

नॉन गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करनी पड़ेगी।

how to clean gold jewelry without ammonia

Tips To Clean Non Gold Jewellery: आर्टिफिशियल या नॉन गोल्ड ज्वेलरी का क्रेज आज के डेट में काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब जाहिर सी बात है महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सभी अपना रुख नकली गहने की ओर कर लिए हैं। हालांकि, बात सिर्फ महंगाई की नहीं है। आज कल आर्टिफिशियल ज्वेलरी की इतनी वैरायटी आ गई है कि महिलाएं इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाती हैं। ये ज्वेलरी भी काफी महंगे आते हैं। ऐसे में, अगर ज्वेलरी काली पड़ जाए या किसी तरह के कोई दाग लग जाए, तो इसे साफ करने में भी दिक्कतें आती हैं। पर, अब आपको इसे मेंटेन करने के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको नॉन गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने के आसान से टिप्स बताएंगे, जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।

नमक और बेकिंग सोडा से करें ज्वेलरी को साफ

how to clean non gold jewellery at home

नमक और बेकिंग सोडा का यूज खासकर मैल को हटाने के लिए किया जाता है। इससे आप अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को चमका सकती हैं। इसके लिए आपको एक बर्तन में एक कप गर्म पानी लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स कर लेना है। इसके बाद एक एल्युमिनियम फॉयल पर ज्वेलरी को रखकर कुछ समय के लिए मिश्रण में डालकर छोड़ देना है। कुछ देर के बाद इसे बाहर निकालकर ब्रश की सहायता से रब करके साफ कर लें। अंत में सूती कपड़ा से पोछ कर इसे सुखा लें।

पानी और सफेद सिरका ज्वेलरी की सफाई के लिए है बेस्ट

इससे आर्टिफिशियल ज्वेलरी एकदम आसानी से साफ हो जाती है। इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी और व्हाइट विनेगर को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण तैयार कर लेना है। अब, इस मिश्रण में अपनी ज्वेलरी को 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर, ब्रश की मदद से साफ करके इसे कॉटन के कपड़े से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें-चांदी की पायल काली पड़ गई है? इन 3 टिप्स की मदद से घर बैठे चमकाएं

बियर के मदद से करें अपनी ज्वेलरी साफ

ज्वेलरी पर लगे दाग या मैल को साफ करने के लिए बियर एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। एक सूती कपड़े को लेकर उसपर बियर की कुछ बूंदे डालें फिर हल्के हाथों से ज्वेलरी को रगड़े। इसे अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद, सूखे और सूती कपड़े से साफ कर लें। इससे आपकी ज्वेलरी एकदम नई जैसी चमकने लगेगी।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स की मदद से आर्टिफिशियल ज्वेलरी को काला पड़ने से बचाएं, रहेगी बिल्कुल नए जैसी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP