पहले स्टील और प्लास्टिक के लंच बॉक्स होते थे, जिसे हमारी मम्मी और दीदी पॉलीथीन या कपड़े के सिलवाए हुए बैग में देती थीं। कुछ लंचबॉक्स ऐसे थे जिसे बिना पॉलीथीन और बैग के दिया जाता था, जिससे सब्जी, अचार या पैक की हुई लिक्विड डिश अक्सर लीक हो जाती थी। इन्हीं सभी परेशानी और दिक्कतों को देखते हुए लोग बैग वाले लंच बॉक्स लेने लगे या लंच बॉक्स के लिए खूबसूरत सा बैग खरीदने लगे।
ये बैग्स हमारे भोजन की सेफ्टी और हाइजीन के लिए बढ़िया होते हैं, लेकिन कई बार बैग के अंदर में दाल या सब्जी समेत दूसरी ग्रेवी गिर जाती है। बहुत से लोग इसे धोकर साफ तो कर लेते हैं, लेकिन इसमें गंदगी और दाग रह जाते हैं। इसलिए आज हम आपको लंच बॉक्स वाले बैग को साफ करने के लिए कुछ तरीके बताएंगे। इसकी मदद से आप अपने बैग की गंदगी और दाग को अच्छे से साफ कर पाएंगे।
बैग से धूल मिट्टी झाड़ लें
बैग से धूल मिट्टी झाड़ने के लिए पहले बैग से लंच बॉक्स निकाल लें और साफ करने वाले कपड़े या चैन और हुक को निकालकर साफ कर लें।
सोडा पानी में गंदगी को भिगोएं
लंच बॉक्स बैग में धूल मिट्टी की गंदगी के अलावा सब्जी और दाल के गिरे हुए गंदगी और दाग भी रहते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से हम पानी से साफ नहीं कर सकते हैं। इसलिए एक टब में एक चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस बैग हो गया है गंदा तो चुटकियों में ऐसे करें साफ
डिटर्जेंट से करें बैग की सफाई
आधा घंटे बाद बैग को पानी से निकालकर उसमें डिटर्जेंट बारलगाएं। डिटर्जेंट बार लगाने के बाद ब्रश की मदद से गंदगी और दाग को रगड़कर साफ कर लें।
सफाई के बाद पानी से धो लें। पानी से धोते वक्त हाथों से भी पटककर साफ करें ताकी जिद्दी मैल और गंदगी साफ हो सके।
बैग को धूप में सुखाएं
लंच बॉक्स बैग को साफ करने के बाद उसे धूप दिखाना बहुत जरूरी है, नहीं तो बाग में फफूंदी लग जाएगी और पानी अच्छे से नहीं सुखने के कारण नमी वाली अजीब महक आने लगेगी।
हफ्ते 15 दिन में यदि आप अपने लंच बॉक्स वाले बैग को साफ करते रहेंगे तो गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही, हाइजीन भी मेंटेन रहेगी।
हैंड वॉश के अलावा अपने बैग्स को आप वॉशिंग मशीन में भी साफ कर सकते हैं। लेकिन जिद्दी दाग को हटाने के लिए हैंडवाश ही बेस्ट विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: कपड़े और प्लास्टिक के बैग में लगी गंदगी को इस तरह से कर सकते हैं साफ
Image Credit: freepik and Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों