जूट, कॉटन, प्लास्टिक, नॉयलोन और मेकरमे समेत कई दूसरे फेब्रिक और मटेरियल के बैग घरों में होते हैं। बैग हमारे घरों में समान स्टोर करने से लेकर सब्जी या किराना समेत कई सारी चीजों को रखने के लिए किया जाता है। सभी घरों में बैग जिसे झोला के नाम से भी जाना जाता है, इसे बहुत ही यूजफुल प्रोडक्ट माना गया है। झोला या थैला नियमित रूप से इस्तेमाल होते रहता हैं, ऐसे में इन्हें भी साफ सफाई की जरूरत होती है। बहुत से लोग गंदे या मैले होने के बाद कपड़े या प्लास्टिक के वायर वाले बैग्स को फेंक देते हैं। बता दें कि कपड़े और प्लास्टिक वायर बैग को फेंकने के बजाए आप उसे साफ करके दोबारा यूज कर सकते हैं।
कपड़े और प्लास्टिक के बैग में अक्सर सब्जी, सामान, धूल, मिट्टी और दूसरी गंदगी जम जाती है। गंदे होने के बाद ये झोले या थैले बहुत बेकार और खराब दिखते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन थैले या बैग्स को कैसे साफ करना है इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
कैसे करें कॉटन बैग्स की सफाई
झाड़ कर करें साफ
कॉटन बैग्स को आप साधारण कपड़े की तरह ही धो सकते हैं। इसके लिए बैग को पहले झाड़ लें ताकि उसमें फंसी या जमी हुई धूल मिट्टी झाड़ने से झड़ जाए।
अब कॉटन बैग को डिटर्जेंट में डुबोएं
बैग्स की गंदगी को साफ करने के लिए आप पहले डिटर्जेंट का घोल तैयार करें। इसके लिए बाल्टी में एक से दो मग पानी डालें। पानी में 2-3 स्पून डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डालकर घोल लें। फिर झोले या बैग्स को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकि मैल या गंदगी पानी में भिगोकर जल्दी साफ हो जाए। भीगने के बाद ब्रश की मदद से गंदगी को रगड़कर साफ कर लें।
सफाई के बाद पानी में झोले को धोकर साफ कर लें और निचोड़कर धूप में सुखा लें।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
कैसे करें प्लास्टिक के बैग की सफाई
प्लास्टिक के बैग को साफ करने के लिए बैग को पहले अच्छे से झाड़ लें। अब इसे कुछ देर पानी में भिगोएं और डिटर्जेंट बार लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ लें। ब्रश से रगड़ने से गंदगी साफ हो जाएगी फिर पानी की मदद से साफ कर लें। प्लास्टिक नेट के बैग बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं।
वॉशिंग मशीन से भी कर सकते हैं साफ
वॉशिंग मशीन से भी आप अपने थैले, बैग की सफाईकर सकते हैं। यह बहुत ही सरल तरीका है कपड़े या प्लास्टिक के बैग को साफ करने की।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस लैपटॉप बैग हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स से करें क्लीन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों