यह कहना गलत नहीं होगा कि लैपटॉप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिन के 9-10 घंटे इसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर काम करते हैं। लैपटॉप को केवल अपडेट करने से आपका काम पूरा नहीं हो जाता है। आपको इसे साफ भी करना चाहिए। अक्सर लैपटॉप पर धूल और गंदगी जम जाती है। इसके कारण देखने में भी परेशानी आती है। आज हम आपको घर पर ही आसानी से लैपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड को साफ करने का तरीका बताएंगे।
सबसे पहले करें ये काम
लैपटॉप को साफ करने से पहले, इसे ऑफ जरूर करें। चार्जर हटाना न भूलें। लैपटॉप ऑफ करने की कुछ देर बाद तक यह गर्म रहेगा। ऐसे मैं आपको कम से कम 5 से 10 मिनट तक रुकना चाहिए, क्योंकि अगर आप तुरंत इसे लिक्विड से साफ करेंगी तो हो लैपटॉप खराब हो सकता है।
स्क्रीन को करें साफ
लैपटॉप ऑफ करने के बाद अब आपको स्क्रीन को साफ करना है। इसके लिए एक साफ माइक्रोफाइबर क्लोथ लें। अब इसे हल्का सा गीला करें। इस कपड़े से आप लैपटॉप साफ कर सकती हैं।
आप चाहें, तो बाजार में मिलने वाले स्क्रीन वाइप्स भी खरीद सकती हैं। इनके उपयोग से स्क्रीन आसानी से साफ हो जाती है और लैपटॉप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। (सेलोटेप से जुड़े हैक्स)
इसे भी पढ़ें:स्टेप बाई स्टेप करें अपने लैपटॉप की सफ़ाई
ऐसे करें कीबोर्ड की सफाई
कीबोर्ड की सफाई करने के लिए आप किसी पुराने पड़े टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कीज़ में जमी धूल कुछ हद तक साफ हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि कीज़ को साफ करने के लिए हार्ड ब्रश का उपयोग न करें। इसके कारण, कीज़ पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।
अगर कीबोर्ड में खाने का सामान फंस जाता है, तो इस फंग्स की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको लैपटॉप के पास बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए।
कीबोर्ड को साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर का उपयोग करें। यह कीबोर्ड में मौजूद गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद करता है। इसके उपयोग के बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से कीबोर्ड को पोंछ लें। (कीबोर्ड keys कैसे साफ करें)
इसे भी पढ़ें:लैपटॉप को साफ करते समय ना करें ये गलतियां वरना देने पड़ सकते हैं हजारों रुपये
इन बातों का रखें ध्यान
- पानी या क्लीनिंग सॉल्यूशन का लैपटॉप पर डायरेक्ट इस्तेमाल न करें। साथ ही, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लैपटॉप साफ करते वक्त ज्यादा क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इससे मदरबोर्ड और पावर से संबंधित परेशानी हो सकती है। इसलिए कम मात्रा में ही इन क्लीनर्स का उपयोग करें।
- हार्श केमिकल से बने क्लीनर लैपटॉप की स्क्रीन को खराब कर सकते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। इसके कारण स्क्रीन का रंग उड़ सकता है।
- केवल कीबोर्ड और स्क्रीन की सफाई नहीं करनी चाहिए। लैपटॉप में यूएसबी-सी पोर्ट इनेबल होते हैं। इसे भी साफ करना चाहिए, लेकिन आपको लैपटॉप पुराना है तो इसे साफ करते वक्त सावधानी बरतें।
- लैपटॉप स्क्रीन ही नहीं, आपको पूरे लैपटॉप को साफ करना चाहिए। कोशिश करें कि रोजाना आप टिशू पेपर या कपड़े से इसे साफ करें।
- लैपटॉप क्लीनिंग के लिएअल्कोहल बेस्ड क्लीनर्स का उपयोग करना चाहिए। ये क्लीनर आसानी से सूख जाते हैं और लैपटॉप के पार्ट को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं।
HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों