herzindagi
How to clean home temple with nail paint remover

पूजा घर की सफाई के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नेल पेंट रिमूवर, झटपट हो जाएगा काम

पूजा घर में कई तरह की ऐसी चीजें होती हैं जिससे घर का मंदिर, मूर्तियां आदि गंदी हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप बाहर से क्लीनर लाकर सफाई नहीं करना चाहती हैं, तो नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-07-31, 16:04 IST

सावन का महीना चल रहा है और कई घरों में पूजा-पाठ, हवन-पूजन लगा ही रहता है। ऐसे समय में घर का देव स्थान गंदा हो ही सकता है। घर में मौजूद मंदिर की सफाई करना इतना आसान भी नहीं होता है। बाजार में मिलने वाले क्लीनर्स में अधिकतर अल्कोहल का मिश्रण होता है जिसकी वजह से यह सफाई के लिए उपयुक्त नहीं समझा जाता। अब अगर घर के मंदिर में तेल गिर गया है या फिर हवन के बाद चिपचिपा काला पदार्थ जम गया है, तो उसे साफ करने के लिए क्या किया जाए? 

आपके घर में मौजूद नेल पेंट रिमूवर बहुत मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, पहले आप नेल पेंट रिमूवर के इंग्रीडिएंट्स देख लीजिए कि कहीं इसमें अल्कोहल ना हो। मार्केट में अल्कोहल कंटेंट और नॉन अल्कोहल कंटेंट वाले रिमूवर्स मिलते हैं। पूजा की जगह पर अल्कोहल का इस्तेमाल सही नहीं माना जाता है। 

तेल वाले दियों को साफ करने के लिए नेल पेंट रिमूवर

मेटल के दिए जिनमें बहुत ज्यादा तेल लगा हो उन्हें नेल पेंट रिमूवर से साफ किया जा सकता है। आप बस नेल पेंट रिमूवर को अच्छे से दिए में घिसें और ऊपर से बेकिंग सोडा लगाकर ब्रश से रगड़ दें। आप देखेंगी कि तेल वाले दिए इतने अच्छे से साफ हो गए हैं कि आपके किसी भी अन्य चीज की जरूरत नहीं होगी। 

temple and nail paint remover hacks

इसे जरूर पढ़ें- लकड़ी के मंदिर की कैसे करें सफाई 

अगर दिया बहुत समय से साफ नहीं हुआ है, तो नेल पेंट रिमूवर और बेकिंग सोडा का पेस्ट दो-चार मिनट के लिए उसमें लगाकर रखें। ध्यान रखें कि इससे केमिकल रिएक्शन हो सकता है इसलिए आप हाथों में ग्लव्स पहन कर ही इसे साफ करें। 

चिपचिपा गोंद हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर

पूजा के बर्तनों में, मंदिर के किनारे पर, घंटी, दिए या फर्श पर ही कई बार चिपचिपा गोंद लग जाता है जिसे हटाना आसान नहीं होता। आपका ये काम भी नेल पेंट रिमूवर कर सकता है। 

आप बस ग्लू वाली जगह पर नेल पेंट रिमूवर को लगा दें। इसके बाद साबुन और पानी से उसे वॉश कर दें। आसानी से ग्लू निकल जाएगा। 

nail paint remover and temple

मार्कर के दाग हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे मूर्तियों पर, लकड़ी या मार्बल के मंदिर पर, जमीन पर मार्कर से निशान बना देते हैं। ऐसे में किसी और क्लीनर से इन्हें साफ करने से अच्छा कि नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जाए। आपको बस करना ये है कि एक रुई में नेल पेंट रिमूवर लेकर मार्कर के दाग को धीरे-धीरे घिसना है। हो सकता है कि कुछ सरफेस पर यह आसानी से ना निकले ऐसे में आप इसी प्रोसेस को रिपीट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- क्या रात के समय मंदिर की सफाई करना उचित है? जानें ज्योतिषीय राय  

पूजा घर से काले दाग हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर 

नेल पॉलिश रिमूवर कई सरफेस से दाग हटाने में मददगार होता है। कई बार पूजा सामग्री जमीन पर गिर जाती है और कोई बहुत गहरा दाग लग जाता है। ऐसे में नेल पेंट रिमूवर आपीक मदद कर सकता है। आप फ्लोर पर एक पेपर टावल डालिए और उसके ऊपर नेल पेंट रिमूवर डाल दीजिए। यह वैसा ही है जैसे हम कपड़े के दागों को हटाने के लिए उसे थोड़ी देर भिगो कर रखते हैं। जब आपको लगे कि नेल पेंट रिमूवर सूखने लगा है, तो उसी पेपर टावल से दाग को घिसिए। इससे दाग हल्का तो हो ही जाएगा। आप चाहें तो इसके बाद साबुन से भी उसे साफ कर सकती हैं। अगर दाग बहुत गहरा नहीं है, तो पहली बार में ही वो आसानी से साफ हो जाएगा।  

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: freepik/ amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।