अचानक घर में आ जाएं मेहमान तो 10 मिनट में ऐसे साफ करें अपना घर

मेहमान घर में कभी भी आ सकते हैं। इस सिचुएशन में घर को जल्दी साफ करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं।

how to clean home

हम सभी अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा कर पाना संभव नहीं होता है और घर गंदा ही रह जाता है। इस सिचुएशन में अगर घर में मेहमान आ जाए तो यकीनन काफी अजीब लगता है। घर में जब कोई मेहमान आता है तो ऐसे में वह आपके घर को देखकर आपके बारे में काफी कुछ अंदाजा लगा लेता है।

यकीनन हम किसी के भी सामने अपना या अपने घर का इंप्रेशन खराब नहीं होने देना चाहते हैं। इसलिए, घर को फटाफट साफ करना चाहते हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि घर को क्लीन करना एक टाइम टेकिंग टास्क है। लेकिन मेहमानों के आने पर आपके पास इतना समय नहीं होता है कि क्लीनिंग में बहुत अधिक समय खर्च करें।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप महज 10 मिनट में अपने घर को क्लीन कर सकते हैं-

बड़ी बास्केट की लें मदद

quickly clean home

जब घर में मेहमान आते हैं तो ऐसे में आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप घर की हर चीज को सही जगह पर रखें। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप एक बड़ी बास्केट की लें। इसमें आप अतिरिक्त स्टफ या क्लटर सामान को रख सकते हैं।

ऐसा करने में आपको मुश्किल से एक मिनट लगेगा। लेकिन आपके ऐसा करने से आपका घर तुरंत काफी क्लीन लगेगा। जब आप बास्केट में सामान रखते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि उन सामान की जरूरत आपके मेहमान को ना पड़े।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips : गर्मियों में घर साफ रखने के आसान क्लीनिंग हैक्स

हर कमरे की क्लीनिंग से बचें

जब आप पूरे घर की सफाई करते हैं तो इसमें यकीनन आपको काफी सारा समय खर्च करना पड़ता है। लेकिन मेहमान के घर आने पर आपके पास इतना समय नहीं होता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने घर की एंट्री से लेकर लिविंग एरिया को क्लीन करें। अगर मेहमान बस कुछ देर के लिए रुकने वाले हैं तो ऐसे में उन एरिया की क्लीनिंग पर ध्यान दें, जहां पर आपके मेहमान रुकने वाले हैं।

करें रूम स्प्रे

quickly clean home in hindi

जब रूम क्लीनिंग की बात होती है तो ऐसे में हम अक्सर छोटी-छोटी बात पर ध्यान देते हैं। लेकिन जब मेहमान घर में आने वाले होते हैं तो ऐसे में इतना समय ही नहीं होता है कि घर की डीप क्लीनिंग की जाए। ऐसे में रूम स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर आप चाहें तो वाइप्स में स्प्रे करके उससे लिविंग एरिया को वाइप करें।

इससे जब हॉल या लिविंग एरिया महकने लगेगा और आपके मेहमान को काफी अच्छा लगेगा। आप चाहें तो कमरे के एक कोने में मोमबत्तियाँ या डिफ्यूज़र भी रख सकते हैं। इससे अगर कमरे में थोड़ी बहुत गंदगी भी होगी तो भी मेहमानों का ध्यान उस पर नहीं जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

बाथरूम को करें क्लीन

मेहमानों के आने पर जब हम जल्दी-जल्दी घर को क्लीन करते हैं तो ऐसे में बाथरूम को अक्सर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन हो सकता है कि आने वाले मेहमानों को बाथरूम का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़े। ऐसे में आपको बाथरूम भी जरूर क्लीन करना चाहिए।

हालांकि, इसमें आपको बहुत अधिक समय खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आप बाथरूम में स्प्रे करें, जिससे किसी तरह की स्मेल ना आए। साथ ही, बाथरूम में अगर कपड़े हैं तो ऐसे में आप उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दें और यूज किए हुए टॉवल की जगह फ्रेश टॉवल का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP