herzindagi
image

RO प्यूरीफायर कर रहा है परेशान? जानिए कैसे करें घर पर 10 मिनट में फिल्टर की सर्विसिंग

RO प्यूरीफायर में से पानी धीमा आ रहा है या आप इसके खराब स्वाद से परेशान हैं, तो मैकेनिक बुलाए बिना आप खुद भी फिल्टर की सफाई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ट्रिक बताने वाले हैं, जिसमें आपको मात्र 10 मिनट ही लगेंगे। इन तरीकों को अपनाकर आर घर पर ही अपने फिल्टर की सर्विसिंग कर सकती हैं। इसे फॉलो करके आप फिल्टर को आसानी से साफ करके अपने RO को फिर से ठीक कर सकती हैं, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेंगे।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-15, 13:00 IST

आजकल हर घर में RO वॉटर प्यूरीफायर एक जरूरत बन गया है, क्योंकि यह हमें पीने के लिए साफ और सुरक्षित पानी देने में सक्षम होता है। समय के साथ, आरओ के फिल्टर गंदगी और अशुद्धियों से भर जाते हैं। जब पानी का बहाव धीमा हो जाए और पानी का स्वाद भी बदला हुआ सा आए, समझ लीजिए कि प्यूरीफायर ठीक से काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में, हमें अक्सर महंगे मैकेनिक को बुलाना पड़ता है, जिसमें समय और पैसे दोनों लगते हैं। अगर आपका RO प्यूरीफायर भी ऐसी ही दिक्कतें दे रहा है और आप परेशान हैं, तो आपको चिंता न करने की कोई जरूरत नहीं है। न ही आपको हर छोटी समस्या के लिए मैकेनिक बुलाने की जरूरत है। हम आपको सिखाएंगे कि कैसे आप घर पर ही, सिर्फ 10 मिनट में अपने आरओ फिल्टर की सर्विसिंग कर सकती हैं। यह तरीका आपके पैसे बचाने के साथ-साथ आपको खुद भी सफाई करना सिखा देगा। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि आप खुद से कैसे वाटर फिल्टर को साफ कर सकती हैं और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है।

10 मिनट RO प्यूरीफायर के फिल्टर की सफाई करने का तरीका

RO प्यूरीफायर में कई तरह के फिल्टर होते हैं, जिनमें से कुछ की सफाई आप खुद कर सकती हैं और कुछ को पेशेवर की ही जरूरत होती है। हम यहां उन फिल्टर्स की बात करेंगे जिनकी सफाई आप खुद कर सकती हैं। इनमें सेडिमेंट फिल्टर और कार्बन फिल्टर शामिल हैं। ये फिल्टर RO सिस्टम में सबसे पहले आते हैं और पानी से धूल, मिट्टी, रेत और क्लोरीन जैसी अशुद्धियों को हटाते हैं।

फिल्टर की सफाई के लिए आवश्यक सामग्री

  • एक बाल्टी या टब- जिसमें आप फिल्टर साफ कर सकें।
  • रेंच या स्पैनर- फिल्टर हाउसिंग खोलने के लिए, हालांकि कई मॉडलों में हाथ से ही खुल जाते हैं।
  • एक पुराना टूथब्रश या मुलायम ब्रश- फिल्टर की बाहरी सतह को साफ करने के लिए।
  • टिश्यू पेपर या साफ कपड़ा- पानी पोंछने के लिए।

water filter cleaning tips

घर में फिल्टर सर्विसिंग का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • कोई भी काम शुरू करने से पहले, RO प्यूरीफायर की बिजली बंद कर दें और पानी की सप्लाई (नल) बंद कर दें।
  • RO प्यूरीफायर को बिजली के सॉकेट से अनप्लग करें।
  • RO को पानी सप्लाई करने वाले मुख्य नल को बंद कर दें।
  • RO प्यूरीफायर के बाहरी कवर को खोलें। आपको आमतौर पर दो या तीन सफेद या नीले रंग के बड़े फिल्टर हाउसिंग दिखेंगे जो एक कतार में लगे होंगे।
  • सबसे बाहर वाला फिल्टर आमतौर पर सेडिमेंट फिल्टर होता है, उसके बाद कार्बन फिल्टर आता है।
  • हाउसिंग के नीचे एक छोटा सा वाल्व या कैप हो सकता है जिससे बचा हुआ पानी निकल जाए। उसे खोलकर पानी निकाल दें।
  • अब, फिल्टर हाउसिंग को घुमाकर खोलें। कुछ मॉडलों में इसे खोलने के लिए प्लास्टिक के रेंच की आवश्यकता हो सकती है, जो अक्सर RO के साथ आता है। इसे घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाकर खोलें।
  • सावधानी से हाउसिंग को अलग करें। हाउसिंग के अंदर फिल्टर कार्ट्रिज होगी उसे ठीक से अलग करें।
  • सेडिमेंट फिल्टर और कार्बन फिल्टर को हाउसिंग से बाहर निकालें।
  • सेडिमेंट फिल्टर की बाहरी सतह पर जमी गंदगी, मिट्टी और धूल को पानी से धोकर साफ करें। आप चाहें तो एक मुलायम ब्रश या पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे पूरी तरह से रगड़कर साफ करने की कोशिश न करें, क्योंकि यह सिर्फ ऊपरी गंदगी हटाएगा। यदि यह बहुत ज्यादा गंदा है और रंग बदल चुका है, तो इसे बदलने का समय आ गया है।
  • कार्बन फिल्टर को धोया नहीं जाता क्योंकि इसके अंदर के कण पानी में घुल सकते हैं। आप सिर्फ इसकी बाहरी हाउसिंग को साफ पानी से धो सकती हैं और बाहरी सतह पर जमी गंदगी को हटा सकती हैं। कार्बन फिल्टर का मुख्य काम क्लोरीन और गंध को हटाना है और इसे हर 6-12 महीने में बदलना ही पड़ता है।
  • जिन प्लास्टिक के हाउसिंग में फिल्टर लगे थे, उन्हें भी साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। यदि उनमें कोई काई या गंदगी जमी है, तो उसे भी साफ करें।
  • साफ किए गए फिल्टर को सावधानी से उनके संबंधित हाउसिंग में वापस डालें।
  • सुनिश्चित करें कि फिल्टर सही ढंग से अपनी जगह पर बैठ गए हों।
  • हाउसिंग के ढक्कनों को कसकर बंद करें, लेकिन बहुत ज्यादा न कसें। यदि आपने रेंच का उपयोग किया है, तो ध्यान दें कि वह ज्यादा टाइट न हो।

इसे भी पढ़ें- AC और RO का वेस्ट वाटर का इस तरह से करें इस्तेमाल, पड़ोसी भी आप से होंगे इंस्पायर

पानी की सप्लाई और बिजली चालू करें

  • अब मुख्य पानी का नल धीरे-धीरे खोलें ताकि पानी RO सिस्टम में वापस भर जाए।
  • सिस्टम में हवा भरने से बचने के लिए, RO के नल को कुछ सेकंड के लिए खुला रखें, जब तक कि पानी निकलना शुरू न हो जाए।
  • अंत में, RO प्यूरीफायर को बिजली से कनेक्ट करें और चालू करें।

इसे भी पढ़ें- आरओ वॉटर प्यूरीफायर के साथ दूषित पानी से होने वाली बीमारियां फैमिली से रहेंगी कोसो दूर, टेस्ट भी होगा बेहतर!

कब बदलने की जरूरत है?

how to clean RO water filter at home

  • फिल्टर की एक निश्चित लाइफ होती है और उन्हें नियमित रूप से बदलना पड़ता है-
  • सेडिमेंट फिल्टर को आमतौर पर हर 6-12 महीने में। यदि पानी बहुत गंदा आता है, तो जल्दी भी बदला जा सकता है।
  • कार्बन फिल्टर को आमतौर पर हर 6-12 महीने में बदलना जरूरी है।
  • RO मेम्ब्रेन सबसे महंगा फिल्टर होता है और इसे आमतौर पर हर 1-2 साल में बदलना पड़ता है। इसकी सफाई नहीं की जाती।
  • अन्य फिल्टर जैसे UV, UF, TDS कंट्रोलर की सफाई की जरूरत नहीं होती है, इसे खराब होने पर सिर्फ बदलना होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी पीते हैं RO का पानी, जानें कितना होना चाहिए Purified Water का TDS लेवल?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।