इस एक चीज से बिना निकाले चुटकियों में साफ करें Exhaust fan

Easy Hacks To Clean Exhaust Fan: अगर आप अपने घर  में लगे एग्जास्ट फैन को बिना निकाले साफ करना चाहती हैं तो अपनाए ये तरीका।

 
How do you clean a bathroom fan without removing it

बेडरूम से लेकर किचन तक में हम सभी वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से एग्जास्ट फैन का प्रयोग हम सभी रसोईघर में जरूर करते हैं ताकि दीवार और किचन में मौजूद सामान गंदा और चिपचिपा न हो। एग्जास्ट फैन कमरे में मौजूद भाप और चिकनाई को बाहर निकालने का काम करता है जिस वजह से इस पर गंदगी जम जाती है।

अगर इसकी समय पर सफाई न की जाए तो यह जल्दी ही खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन एग्जास्ट फैन को खोलकर निकालना और बांधने की वजह से कई बार लोग इसे साफ करने से पीछे हट जाते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एग्जास्ट फैन को बिना खोले साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसे साफ करने का तरीका..

एग्जॉस्ट फैन को बिना निकाले ऐसे करें साफ (How to Clean Kitchen Exhaust Fan)

exhaust fan cleaning tips

मार्केट में तमाम तरह से एग्जास्ट फैन मिलने लगे हैं। ऐसे में हम अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से इसे लगाते हैं। एग्जास्ट फैन को बिना खोले साफ करना इस बात पर निर्भर करता है कि हमने किस प्रकार का फैन लगाया है।

इसे भी पढ़ें-घर में रखे स्पीकर को इन पांच तरीके से करें साफ, नहीं दिखेगी गंदगी

अगर एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड पर बहुत अधिक धूल चिपकी हुई दिखाई देती है,तो आप धूल को बाहर निकालने के लिए तेज हवा वाले यार्ड लीफ ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एग्जास्ट फैन को साफ करने के लिए करें ये काम

पंखा बंद करें

एग्जॉस्ट फैन को साफ करने से पहले स्विच को ऑफ कर दें ताकि किसी प्रकार करंट न लगे।

पंखे की जाली हटाए

how to clean exhaust fan

प्लग निकालने के बाद पंखे की जाली को निकालकर अलग करें।

गंदगी को करें साफ

अब एग्जॉस्ट पर जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। सूखी धूल हटने के बाद माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से चिपकी हुई गंदगी को हटाएं। इसके बाद एग्जॉस्ट फैन के फिल्टर को साफ करने के लिए पानी को गर्म करें। अब गीले कपड़े की मदद से सावधानी पूर्वक साफ करें। ऐसा करके आप एग्जास्ट को बिना खोले साफ कर सकती हैं। (फैन को साफ करते समय न करें ये गलती)

इसे भी पढ़ें-गंदे हुए लैपटॉप और कीबोर्ड को इस तरह से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP