herzindagi
electric bulb cleaning hacks

इस हैक्स से करें बिजली के बल्‍ब को साफ वरना लग सकता है झटका

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">बिजली के बल्ब को साफ करना चाहती हैं तो कुछ टिप्स को करें फॉलो।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-30, 12:59 IST

हम अपने रोजाना के जीवन में इलेक्ट्रिक बल्ब का इस्तेमाल करते ही हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में इलेक्ट्रिक बल्ब का इस्तेमाल करती हैं तो आपने देखा ही होगा की यह काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में कई बार हम खास ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। समय के साथ ही बिजली के बल्ब की भी सफाई करते रहना चाहिए।

दीवारों पर मौजूद होल्डर पर लंबे समय तक बिजली के बल्ब लगा होता है। यह भी कारण होता है कि हम इसकी सफाई सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। कई लोग बिजली के डर से भी बल्ब की सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिजली के बल्ब को साफ करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। आपको इस तरीके को फॉलो करना चाहिए।

कैसे करें बल्ब की सफाई

how to clean electric bulb at home

साफ कपड़े से करें सफाई। बल्ब की सफाई करने से पहले आपको बल्ब के पावर बटन को ऑफ कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको बिजली का झटका नहीं लगेगा। कई बार हम बल्ब गंदे होने के बाद उसकी जगह नई बल्ब लगा देते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके पैसे बर्बाद होंगे। आज कल के बल्ब काफी एडवांस है अगर खराब हो गया है तो आप उसे दोबारा बनवा भी सकती हैं। ऐसे में आप चाहे तो एक ही बल्ब को लंबे समय तक रखना होगा।

इसे जरूर पढ़ें:Easy Hacks: घर में खराब पड़े बल्‍ब का इस तरह कर सकती हैं दोबारा इस्‍तेमाल

सावधानी से करें सफाई

बिजली के बल्ब की सफाई करते वक्त आपको खास ख्याल रखना होगा। बल्ब कांच का होता है ऐसे में साफ करते समय ज्यादा हार्ड तरीके से सफाई ना करें। नर्म हाथों से ही इसकी सफाई करें। आप चाहे तो मेन स्विच को सफाई करते वक्त बंद कर सकती हैं। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार का झटका नहीं लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें:फ्यूज़ हो चुके बल्ब को प्लांटर की तरह यूं करें इस्तेमाल

बल्ब को कपड़े की मदद से पकड़े

बल्ब लंबे समय से जलता है तो यह काफी ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में आप इस मोटे कपड़े की मदद से ही पकड़े। इसकी सफाई के लिए आप सूती का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि बल्ब की सफाई सूखे कपड़ों से ही करें। ऐसा करने से आपका बल्ब आसानी से मिनटों से साफ हो जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।