cleaning Ideas: बाथरूम में न सिर्फ टाइल्स, दीवार या टॉयलेट पॉट गंदे होते हैं। बल्कि बाथरूम में रखी चीजें जैसे बाल्टी, मग, शोप होल्डर और बहुत सी चीजें हैं जो पानी, साबुन और दूसरी चीजों के कारण गंदे हो जाते हैं। हम हर रोज बाथरूम में रखी इन चीजों की साफ-सफाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए बाल्टी, मग और दूसरी चीजें पानी और साबुन से गंदे होकर पुराने और मैले हो जाते हैं। ऐसे में लोग कई बार बाल्टी और मग को पुराना समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपको बाल्टी और मग को साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताए गए तरीकों से आप आसानी से फटाफट गंदी से गंदी बाल्टी और मग को साफ कर सकते हैं।
हार्पिक और पानी की मदद से करें बाल्टी और मग की सफाई
हार्पिक का उपयोग आप न सिर्फ टॉयलेट और बाथरूम की गंदगी साफ करने के लिए कर सकते हैं, बल्कि इसकी मदद से आप और भी दूसरी चीजों की गंदगी साफ कर सकते हैं। आप बहुत ही आसानी से हार्पिक और पानी की घोल से साफ कर सकते हैं।
कैसे करें हार्पिक से बाल्टी और मग की सफाई
सफाई के लिए आपको करना कुछ नहीं है बस एक मग में 4-5 चम्मच हार्पिक जेल डालें और 2-3 कप पानी मिलाएं (बाथरूम की सफाई)। पानी मिलाने के बाद आप इस घोल को बाल्टी में चारो ओर फैलाएं। जब सभी ओर घोल लगा लें तब 5-10 मिनट के लिए बाल्टी और मग को छोड़ दें। 5-10 मिनट बाद बाल्टी और मग को स्क्रबर या ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम
कास्टिक सोडा से करें बाल्टी और मग की सफाई
दो से तीन कप पानी में 2 चम्मच कास्टिक सोडा (बेकिंग सोडा का इस्तेमाल) मिलाएं और इस पेस्ट को बाल्टी और मग में ब्रश की मदद से ठीक से लगा लें। जब बाल्टी और मग में पेस्ट अच्छे से लग जाए तो उसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बाद में हाथों में ग्लव्स पहन लें ताकी आपके हाथ ड्राई न हो और स्क्रबर या फिर ब्रश की मदद से रगड़कर गंदगी या काई की सफाई करें। जब सफाई हो जाए तो पानी की मदद से बाल्टी और मग की गंदगी धो लें। बाल्टी और मग को पानी से धोने के बाद धूप में सुखा लें और यूज करें।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?
बताए गए इन दो तरीकों की मदद से आप अपने बाथरूम की गंदी से गंदी और पुरानी मैली बाल्टी और मग की साफ-सफाई कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों