पुराने पड़े गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, लगेगा नया जैसा

लेदर बैग की क्वालिटी और डिजाइन इतने अच्छे होते हैं कि ज्यादातर महिलाएं इसे अपनी वॉर्डरोब में रखना पसंद करती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-07-10, 12:06 IST
ways to clean dirty leather bag

आउटफिट को परफेक्ट लुक देने के लिए बैग बेहद जरूरी होता है। बैग में भी कई वैरायटी आती हैं। बैग लंबे समय तक चले, इसके लिए अच्छा फैब्रिक होना चाहिए। इसलिए महिलाएं लेदर बैग खरीदना पसंद करती हैं। यह बैग महंगे होते हैं, लेकिन इन्हें खरीदना फायदेमंद होता है। खासतौर पर व्हाइट लेदर बैग जल्दी गंदे हो जाते हैं।

अब गंदे बैग को कैरी करना भला किसे पसंद होगा? इसलिए बैग को साफ करना जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको गंदे पड़े लेदर बैग को साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे।

सबसे पहले करें यह काम

how to clean bag at home in hindiलेदर बैग को साफ करने के लिए सबसे पहले इसमें मौजूद सारा सामान हटा लें। अब किसी साफ कपड़े या लिंट रोलर की मदद से गंदगी को साफ कर लें। धूल साफ करने के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह बैग को खराब कर सकता है।

इनर लाइनिंग को साफ करें

  • केवल बैग के बाहर ही नहीं, बल्कि इनर लाइनिंग की भी सफाई करनी चाहिए।
  • बैग के अंदर की पॉकेट्स चेक करें कि इसमें कोई सामान तो नहीं है।
  • अब बैग को तेजी से से झटके, ताकि इसके अंदर मौजूद गंदगी साफ हो जाए। अगर इनर लाइनिंग के फैब्रिक पर लिंट है तो लिंट रोलर की मदद से इस साफ कर लें।
  • अब सोपी वाटर में स्पॉन्ज को भिगोएं और इससे इनर लाइनिंग को साफ करें।
  • अब साफ कपड़े से इनर लाइनिंग को पोंछ लें और इसे आधे घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इससे बैग में नमी नहीं रहेगी। अगर बैग में नमी होगी, तो यह खराब हो सकता है।(डिजाइनर सूट धोने के टिप्स)

फंगस हटाएं

how to remove fungus from leather bag

क्या आप जानती हैं कि बैग पर फंग्स लग सकता है? इसका कारण अत्यधिक नमी होना है। फंग्स को हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इस तरह रखें अपने लेदर बैग का ख्याल, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

क्या करें?

  • ½ कप व्हाइट विनेगर
  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 क्वार्टर पानी
  • स्प्रे बोतल

क्या करें?

  • एक स्प्रे बोतल में ½ कप व्हाइट विनेगर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 क्वार्टर पानी मिला लें।
  • अब बोतल को 30 सेकंड के लिए हिलाएं, ताकि इसमें झाग बन जाए।
  • लेदर बैग पर इसे स्प्रे करें और कुछ देर तक सोखने के लिए छोड़ दें। (लेदर पर्स को कैसे करें साफ)
  • करीब 2-3 मिनट बाद साफ कपड़े से बैग को पोंछ लें।
  • रातभर बैग को सूखने के लिए रख दें।

दाग हटाएं

bag cleaning tipsबैग पर दाग भी लग जाते हैं। इसके कारण बैग गंदा नजर आता है। दाग हटाने के लिए आप स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस दाग वाली जगह पर रिमूवर डालें। इसे कुछ देर रब करें। आप पाएंगी कि दाग हट चुका है। अगर आपके पास स्टेन रिमूवर नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • रोजाना बैग को कपड़े से जरूर साफ करें। इससे बैग पर जमी गंदगी और धूल साफ हो जाएगी। साथ ही, बैग नया जैसा नजर आएगा।
  • अगर आपका लेदर बैग व्हाइट कलर का है, तो इसे गंदगी वाली जगह पर न रखें। इससे बैग पर दाग लग सकता है।
  • लेदर बैग पर पॉलिशिंग भी करवा सकती हैं। इससे बैग एकदम नया दिखेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP