herzindagi
how to clean white leather purse in hindi

व्हाइट लेदर पर्स पर लगे दाग को हटाने के टिप्स

व्हाइट पर्स की अगर सही तरीके से देखभाल की जाए तो आप इसे दागरहित बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-01, 14:20 IST

व्हाइट कपड़े हो या कोई अन्य आइटम सभी देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। लेकिन जब बात इनके रखरखाव और इन्हें नया जैसा बनाए रखती कि आती है तो ज्यादातर लोग असफल हो जाते हैं। अक्सर लड़कियों को पर्स बेहद पसंद होते हैं। खासतौर पर व्हाइट पर्स। इसलिए कई लड़कियों के पास इसका पूरा कलेक्शन होता है।

लेकिन जब व्हाइट लेदर पर्स पर दाग लग जाता है, तो ज्यादातर महिलाएं इसे बेकार समझकर या तो फेंक देती हैं। या फिर पर्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उन्हें लगता है कि दाग की वजह से अब पर्स खराब हो गया है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप पर्स पर लगे इंक से लेकर तेल तक के दाग को आसानी से हटा सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं दाग को हटाने के तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

रबिंग अल्कोहल आएगा काम (Rubbing Alcohol For Stain)

rubbing alcohol ()अगर आपके व्हाइट पर्स पर इंक का दाग लग गया है तो इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल का उपयोग कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल खासतौर पर क्लीनिंग के लिए ही किया जाता है। दाग को हटाने के लिए बस कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहल में भिगो लें। इसके बाद दाग वाली जगह पर अच्छे से रगड़ लें। करीब 5 मिनट बाद आप पाएंगी कि दाग हट चुका है। फिर पर्स को साफ कपड़े से पोंछ लें। आप पाएंगी कि आपका पर्स अब एकदम नया जैसा हो गया है। केवल इंक ही नहीं आप इसकी मदद से कई तरह के दाग हटा सकती हैं।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल (Toothpaste For Stain Removal)

toothpaste ()पर्स पर लगे किसी भी तरह के दाग को हटाने के लिए टूथपेस्ट एक अच्छा विकल्प है। लेकिन आपको नॉन-जेल टूथपेस्ट का ही उपयोग करना चाहिए। बस थोड़े से टूथपेस्ट को दाग पर लगा लें। इसके बाद सॉफ्ट टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ लें। पर्स को अच्छे से रगड़ने के बाद थोड़ी देर सूखने के लिए अलग रख दें। फिर एक साफ गीले कपड़े से दाग वाली जगह को पोंछ लें। आप पाएंगी कि व्हाइट पर्स पूरी तरह से दागरहित हो गया है।

कॉर्नस्टार्च (Cornstarch)

कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल खाने से लेकर सफाई तक के लिए किया जाता है। ऐसे में आप इसका यूज कर दाग हटा सकती हैं। बस इसे दाग वाली जगह पर लगा लें। फिर एक घंटे तक लगा रहने दें। इस दौरान कॉर्नस्टार्च दाग को अवशोषित करेगा। समयसीमा पूरी होने के बाद पर्स को साफ गीले कपड़े से पोंछ लें। (डिजाइनर सूट धोने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें:लेदर बैग पर लग गया है दाग तो इन तरीकों से करें उसे क्लीन

बेकिंग सोडा से हटाएं दाग (Baking Soda Stain Remover)

baking soda for stain removingबेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं। कई बार पर्स पर तेल का दाग लग जाता है। जिसके कारण पूरा पर्स गंदा नजर आने लगता है। ऐसे में आप इसका उपयोग कर व्हाइट पर्स को चमका सकती हैं। जिस जगह पर दाग लगा है, वहीं थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क लें। फिर दाग वाली जगह को अच्छे से रगड़ लें। आप पाएंगी कि तेल का दाग हट चुका है। (लेदर बैग को मेंटेन करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें:इन तरीकों से घर पर कर सकती हैं अपने फेवरेट हैंडबैग की सफाई

इन बातों का रखें ध्यान

  • व्हाइट पर्स को ऐसी जगह पर न रखें, जहां गंदगी हो। इससे पर्स पर दाग लग सकता है।
  • पर्स को हमेशा अपनी अलमारी में ही रखें।
  • हफ्ते में एक बार पर्स को गीले कपड़े से जरूर साफ करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।