दिवाली की साफ-सफाई करना आसान काम नहीं होता है। घर के हर कोने को चमकाने में खूब मेहनत लगती है। लेकिन सफाई से ज्यादा घर के पर्दों को धोना मुश्किल होता है। जी हां, घर की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाने वाले पर्दों पर महीनों की धूल और मैल जमा होती है, जिसे घिस-घिसकर साफ करने में पसीने छूट जाते हैं।
पर्दों को पहले उतारना, धोना, सुखाना और फिर वापस टांगने में मेहनत के साथ बहुत समय लग जाता है। ऐसे में अगर ऑफिस वर्कलोड के बीच पर्दे धोने का टाइम नहीं मिल पा रहा है, तो यहां बताए हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां कुछ ऐसे हैक्स बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना धोए भी अपने घर के पर्दों को चकाचक कर सकती हैं।
दिवाली से पहले बिना धोए पर्दों को कैसे साफ करें?
वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
पर्दों की सफाई महीनों तक नहीं हो पाती है। ऐसे में पर्दों से धूल हटाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। धूल हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर के सात आने वाली अपहोल्स्ट्री अटैचमेंट को भी यूज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो आप एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से भी पर्दों की धूल हटा सकती हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
साफ-सफाई में बेकिंग सोडा फायदेमंद माना गया है। पर्दों को बिना धोए साफ करने के लिए उनपर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़क दें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब वैक्यूम क्लीनर की मदद से पर्दों को साफ करें।
अगर आपके घर के पर्दों से बदबू भी आने लगी है, तो उसे भी काटने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। आप चाहें तो बेकिंग सोडा के पाउडर के साथ कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला लें और फिर उसे पर्दों पर छिड़कें। इससे आपके घर के पर्दे महकने लगेंगे और कमरे में भी अच्छी खुशबू आएगी।
गीले कपड़े से साफ
पर्दों को पहले खिड़की-दरवाजों से उतारने, धोने, सुखाने और टांगने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो गीले कपड़े की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आपको एक साफ कपड़ा लेना है और उसे हल्का गीला कर लेना है। अब इस गीले कपड़े से पर्दों को पोछें।
गीले कपड़े से पर्दे साफ करने के बाद दरवाजे और खिड़कियों को जरूर खोल दें। इससे अगर पर्दों में थोड़ी-बहुत नमी आ गई होगी, तो वह जल्दी सूख जाएंगे।
नोट: अगर आपके घर के पर्दे बहुत ज्यादा गंदे और मैले हैं तो उन्हें धोना ही बेहतर ऑप्शन होगा।
अलग-अलग पर्दों की सफाई के टिप्स
- वेलवेट के पर्दे: वेलवेट के पर्दों की सफाई में आपकी मदद बेकिंग सोडा कर सकता है। इसके लिए बस बेकिंग सोडा के दो चम्मच पानी में मिलाएं और उसमें पर्दों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें। इस उपाय से वेलवेट के पर्दों से मिट्टी साफ हो जाएगी और फिर उन्हें हल्के हाथ से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: हर दो महीने पर बाथरूम की इन चीजों की कर लेनी चाहिए सफाई
- रेशमी पर्दे: अगर आपने घर को सजाने के लिए रेशमी पर्दे लगाए हैं, तो बेकिंग सोडा और पानी के मिक्सचर में भिगोकर साफ कर सकती हैं। साथ ही ध्यान रखें कि रेशमी पर्दों को मशीन में धोने से बचना चाहिए।
- सूती पर्दे: सूती पर्दों को साफ करना बहुत आसान होता है, क्योंकि इनके खराब होने के चांस कम होते हैं। लेकिन, इन्हें साफ करने से पहले लेबल पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ लें।
आपके घर के पर्दे बहुत ज्यादा गंदे हैं, तो इन उपायों को अपनाने की जगह उन्हें धो लेना ही फायदेमंद रहेगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों