herzindagi
How to clean wall paint

दीवारों पर आ गए हैं काले धब्बे? इन तरीकों से करें उन्हें साफ

क्या आपने कभी सोचा है कि दीवारों पर दोबारा पेंट करवाने की जरूरत आ गई है? दीवारों पर लगे दाग बहुत खराब दिखने लगें, तो उन्हें दोबारा पेंट करवाने के अलावा और कौन से ऑप्शन हो सकते हैं?
Editorial
Updated:- 2023-10-18, 16:13 IST

घर की दीवारें साफ हों, तो घर की खूबसूरती अलग ही दिखती है। पर अगर घर की दीवारों में गंदगी जमी हुई है, तो कई बार उन्हें पेंट करवाने में बहुत ज्यादा समय और पैसा खर्च हो जाता है। घर का फर्श आदि साफ करना तो आसान होता है, लेकिन दीवारों की सफाई करते समय एक दिक्कत यह भी होती है कि कहीं उसके कारण पेंट ना निकल जाए। अगर पेंट निकलता है, तो भी घर अच्छा नहीं लगेगा। क्रेऑन के दाग, पानी के दाग और फफूंद तो फिर भी साफ हो सकती है, लेकिन पुरानी दीवारों पर जमे काले दाग कैसे साफ किए जाएं? 

दीवारों को साफ करने के लिए हमारे पास ऐसा क्लीनिंग सॉल्यूशन होना चाहिए जिससे दीवारों को कोई ज्यादा नुकसान ना हो। आज हम आपको ऐसे ही क्लीनिंग सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस मुश्किल को थोड़ा कम करने में मदद करेगा। 

सबसे पहले करें स्क्रबिंग

आपको सबसे पहले पानी और किचन स्पॉन्ज के साथ मिलकर दाग वाले हिस्से को थोड़ा सा घिसना है। पानी थोड़ा गुनगुना ही लें। 

paint and wall problems

  • आप इन दागों के ऊपर कोई ऑल पर्पस क्लीनर डालकर स्क्रब करने की कोशिश कर सकती हैं। 
  • अगर क्लीनर नहीं है, तो आप सफेद सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर दाग पर स्प्रे करें और फिर किचन स्पॉन्ज की मदद से स्क्रब करें। 
  • ध्यान रखें कि दीवार पर ज्यादा जोर से स्क्रब करने पर दीवार का पेंट निकलने का खतरा होता है। 
  • स्क्रब करते समय सिर्फ एक ही डायरेक्शन पर ना करें। ऐसा करने से पेंट निकलने का खतरा रहता है। 
  • ध्यान रखें कि स्पॉन्ज बहुत गीला ना हो। अगर यह बहुत गीला होता है, तो पानी दीवार से नीचे गिरने लगता है और ऐसे में दीवार पर पानी के निशान बन जाते हैं। 
  • स्पॉन्ज का रफ साइड दीवार का पेंट घिसने के लिए इस्तेमाल ना करें। 

इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

दीवार पर जमे गहरे दागों को हटाने के लिए क्लीनर

अगर दीवार पर काले दाग तेल या फिर किसी तरह के ग्रीस की वजह से लगे हैं, तो यह आसानी से नहीं जाएंगे। ऐसे समय पर आपको कोई ऐसा क्लीनर चाहिए जो ना सिर्फ चिकनाई को हटाए, बल्कि दाग भी हल्के कर दें। इसके लिए- 

wall and mould

  • आधा कप सफेद सिरका
  • आधा कप डिटर्जेंट
  • पानी जरूरत अनुसार 

मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए। इसके बाद इस क्लीनर को दाग पर छिड़किए और फिर दीवारों को किसी साफ कपड़े या स्पॉन्ज से रगड़िए। एक बार अगर आपने स्प्रे छिड़क दिया, तो उसे कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए आप ऐसे ही छोड़ दीजिए। उसके बाद ही साफ करने के लिए रगड़िए।  

नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें दीवारों के दाग 

नेल पॉलिश रिमूवर में एक्टोन, ईथाइल एसीटेट, अल्कोहल जैसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जिनकी मदद से सफाई आसान हो जाती है। अगर दीवार पर लगे दाग पेंसिल, पेन, इंक, या ऐसी किसी चीज के हैं जिस पर नेल पेंट रिमूवर असर करेगा, तो आपका काम ज्यादा आसानी से हो जाएगा।  

नेल पॉलिश रिमूवर की जगह किन चीजों से किया जा सकता है साफ? 

टूथपेस्ट की मदद से भी ऐसे दाग साफ हो सकते हैं जिन्हें सिर्फ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछा जा सकता है। जैसे क्रेऑन के दाग हैं, दीवार पर चिविंग गम आदि चिपक गया है, तो दीवार पर कोई भी सफेद टूथपेस्ट लगाएं और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करने की कोशिश करें।  

अगर आप चाहें, तो कोई इंडस्ट्रियल स्टेन रिमूवर इस्तेमाल कर अपनी दीवारों के दाग हटा सकती हैं। ये आसानी से आपको किसी भी हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाएगा।  

इसे जरूर पढ़ें- अचानक घर में आ जाएं मेहमान तो 10 मिनट में ऐसे साफ करें अपना घर 

दीवार साफ करते समय कुछ बातों का रखें ध्यान 

क्लीनर हमेशा अपनी दीवार की फिनिश के हिसाब से ही चुनें। उदाहरण के तौर पर दीवार मैट फिनिश है, पेंट सैटिन फिनिश या ग्लॉसी तो नहीं, दीवार में कहीं टेक्सचर तो नहीं। ऐसे मामलों में बहुत हैवी केमिकल वाला क्लीनर पेंट के रंग को नुकसान पहुंचा सकता है। 

आपकी दीवार कितनी पुरानी है इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्या उसमें लगा पेंट आसानी से साफ होगा? 

अगर दीवार बहुत पुरानी हो गई है या फिर सफाई करते वक्त आपके पेंट का कुछ हिस्सा खराब हो गया है, तो आप दोबारा सिर्फ उसी हिस्से को पेंट कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करते समय ध्यान रखें कि दीवार से मैच करता हुआ पेंट ही सिलेक्ट करें।  

अगर दाग बहुत गहरा हो गया है या फिर पेंट निकल ही गया है, तो दीवार की उस जगह को आप वॉलपेपर लगाकर भी आप अपनी दीवार का दाग छुपा सकती हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Berger paints/ freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।