बेड की लकड़ी की चमक शुरुआत में तो बहुत बढ़िया लगती है लेकिन एक समय के बाद गायब हो जाती है। लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो कर आप बेड की लकड़ी को दोबारा चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं बेड की लकड़ी को चमकदार बनाने के हैक्स और ट्रिक्स।
जैतून का तेल करेगा मदद
- लकड़ी को चमकाने के लिए जैतून का तेल बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में आप इस तेल की मदद से अपने बेड की लकड़ी को चमका सकते हैं।
- आपको लकड़ी चमकाने के लिए चाहिए जैतून का तेल और साफ कपड़ा।
- एक कटोरी में जैतून का तेल निकाल लें और कपड़े की मदद से पूरे बेड की लकड़ी की सफाई करें।
- लकड़ी साफ करने के बाद आपका बेड पहले के मुकाबले बहुत साफ और अच्छा दिखेगा।
पॉलिश करें
- वुडन फर्नीचर पर पॉलिश कर देने से भी सारी चमक वापस आ जाती है।
- पॉलिश आपको किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
- आपको बस कपड़े की मदद से पूरे बेड पर पॉलिश लगानी है और सूखने का इंतजार करना है।
- कुछ घंटे बाद पॉलिश सुख जाएगी और बेड चमक उठेगा।
पेट्रोलियम जेली
- पेट्रोलियम जेली का भी लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आपको बस पेट्रोलियम जेली को लकड़ी पर 3 से 5 मिनट के लिए लगाकर रखना है।
- इसके बाद साख कपड़ा लेकर जेली हटाएं। इस ट्रिक की मदद से लकड़ी की गायब चमक वापस आ जाती है।
बनाएं स्प्रे
- बेड को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर स्प्रे भी बना सकते हैं।
- स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए सिरका और नींबू।
- 1 कप पानी में 3 से 4 चम्मच सिरका और आधा नींबू डालें।
- अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और बेड पर स्प्रे करें।
- स्प्रे करने के बाद गीले कपड़े से बेड को साफ करें। ऐसा करने पर आपकी बेड की चमक वापस आ जाएगी।
इन टिप्स की मदद से आपका पूरा बेड साफ हो जाएगा और लकड़ी चमक जाएगी। साफ-सफाई से जुड़े और हैक्स जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Shopify
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों